उल्टा वडा पाव

Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971

#MSN
#बेसन

उल्टा वडा पाव बहुत प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है। यह खाने मे चटपटा, तीखा होता है। वडा पाव के अन्दर हरी चटनी, आलू का मसाला लगा कर बेसन के घोल मे डिप कर के बनाया जाता है। फिर इसको तेल मे तलते है।

उल्टा वडा पाव

#MSN
#बेसन

उल्टा वडा पाव बहुत प्रसिद्ध स्ट्रीट फूड है। यह खाने मे चटपटा, तीखा होता है। वडा पाव के अन्दर हरी चटनी, आलू का मसाला लगा कर बेसन के घोल मे डिप कर के बनाया जाता है। फिर इसको तेल मे तलते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 2 कपबेसन
  2. 1/2 टी स्पूननमक
  3. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  4. 1/2 टी स्पूनअजवाइन
  5. 6उबले आलू
  6. 1 टी स्पूनग्रेटिड अदरक
  7. 1 टेबल स्पूनतेल
  8. 1/2टी-स्पून जीरा
  9. 1/4टी-स्पून राई
  10. 1/4 टी स्पूनहींग
  11. 1/2 टी स्पूननमक
  12. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  13. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  14. 3/4 टी स्पूनअमचूर पाउडर
  15. 1/2 टी स्पूनगर्म मसाला पाउडर
  16. 1 टेबल स्पूनकटा हुआ हरा धनिया
  17. 7-8पाव
  18. 7-8 टेबल स्पूनहरी चटनी
  19. 4 कपतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    एक बाउल मे बेसन ले उसमे अजवाइन, नमक, लाल मिर्च पाउडर, डालकर मिक्स कर ले।

  2. 2

    अब थोडा थोडा पानी डालते हुए बैटर तैयार कर ले। बैटर न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा गाढा होगा।

  3. 3

    अब मसाला तैयार करने के लिए कढाई मे तेल गर्म करे। इसमे जीरा, राई, हींग का तडका दे। उबले आलू को कद्दूकस करके कढाई मे डालकर कर मिला दे।

  4. 4

    अब इसमे नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर पाउडर, गर्म मसाला पाउडर, हरा धनिया डाल कर मिक्स कर ले।

  5. 5

    मसाले को ठंडा होने के लिए रख दे। अब पाव को बीच मे से काट कर ले। अब इसमे हरी चटनी लगा दे।

  6. 6

    एक तरफ आलू का मसाला लगा दे। अब इस पाव को बेसन के बैटर मे लपेट ले /डिप कर ले।

  7. 7

    कढाई मे तेल गर्म करे। बेसन मे डिप पाव को कढाई मे डालकर कर दोनो तरफ से गोल्डन ब्राउन होने तक तल ले।

  8. 8

    इसी तरह सभी पाव मे हरी चटनी, और मसाला लगाए, बेसन मे डिप कर के तल ले।

  9. 9

    हरी चटनी, साॅस, या इमली की चटनी के साथ सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mukti Bhargava
Mukti Bhargava @mukti_1971
पर
मै एक हाउस वाइफ हूँ । मुझे खाना बनाने और खाने दोनो का ही बहुत शौक है। 😊😊 नई नई चीजे बनाने की कोशिश करती रहती हूँ। प्यार से बनाया हुआ खाना हमेशा स्वादिष्ट ही बनता है।
और पढ़ें

Similar Recipes