अंडा बिरयानी (Egg Biryani)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

#VR
#अंडा
अंडे में विटामिन बी 2 , विटामिन बी 12 , विटामिन A और D पाया जाता है इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है।आज मैने अंडे की बिरयानी बनाई है साथ में खीरे का रायता और लच्छा प्याज़ है।

अंडा बिरयानी (Egg Biryani)

#VR
#अंडा
अंडे में विटामिन बी 2 , विटामिन बी 12 , विटामिन A और D पाया जाता है इसमें फैटी एसिड और प्रोटीन पाया जाता है।आज मैने अंडे की बिरयानी बनाई है साथ में खीरे का रायता और लच्छा प्याज़ है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

55 मिनट
4 लोग
  1. 4अंडा उबले हुए
  2. 1 कप सरसो तेल बरिस्ता फ्राई करने को
  3. 2 कपबासमती चावल
  4. 3 प्याज़ बरिस्ता के लिए
  5. 8 कली लहसुन की
  6. 4 हरी मिर्च
  7. 1 मुठ्ठी पुदीना पत्ती
  8. 1/2 कप धनिया पत्ती
  9. 2 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 टी स्पून हल्दी पाउडर
  11. 1 टेबल स्पून धनिया जीरा पाउडर
  12. 1 टी स्पून गर्म मसाला पाउडर
  13. 1 टी स्पून बिरयानी मसाला
  14. 2 टी स्पून नमक
  15. 2 टेबल स्पून देशी घी
  16. 2 तेज पत्ता
  17. 1/2 कटोरी दही
  18. 1 प्याज़ स्लाइस में तड़के के लिए

कुकिंग निर्देश

55 मिनट
  1. 1

    चावल को धूल ले और 10 मिनट को भींगा कर रखे, प्याज को फ्राई कर उसका बरिस्ता बना ले।

  2. 2

    अंडा उबाल ले और उसमे थोड़ा सा मसाला डाल कर उसे मैरीनेट करे।

  3. 3

    धनिया पत्ती को बारीक काट लें, लहसुन छील ले पुदीना पत्ती को धूल ले, हरी मिर्च को काट लें, सभी मसाले को निकाल ले, गैस ऑन करे कुकर रखे घी डाले गर्म हो जाय अब उसमे अंडा डालकर फ्राई कर उसे निकाल ले।

  4. 4

    अब उसी घी में 1 प्याज़ स्लाइस का डाले साथ में तेज पत्ता हरी मिर्च, लहसुन धनिया पत्ती डाल कर प्याज़ के गोल्डन होने तक फ्राई करें अब दही डाल दे और सारे मसाले डाल कर स्लो फ्लेम पर भूने मसाले थोड़ा भून जाय तब टमाटर काट कर डाल दे

  5. 5

    गर्म मसाला, बिरयानी मसाला डाल दे थोड़ा सा बरिस्ता डाल दे और सभी को भुने, भून जाय तेल अलग होने लगे तब अंडा डाले नमक डाल दे

  6. 6

    अब चावल का पानी हटा कर उसे भी डाल दे हल्के हाथों से चलाए, पुदीना पत्ती और बरिस्ता डाल दे 2 कप पानी डाल कर कुकर बन्द करे और 1 सीटी होने तक पकाएं। अब गैस बंद करे।

  7. 7

    10 मिनट बाद ढक्कन खोले चेक करे ऊपर से बरिस्ता डाले सभी को हल्के हाथों से चलाए, सर्विंग प्लेट में निकाले बरिस्ता से गार्निश करे और कुकुंबर रायता,लच्छा प्याज़ के साथ सर्व करें, बहुत ही स्वादिष्ट ये बिरयानी बनी है।

  8. 8
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesEgg Biryani