गेहूं के आटे के मालपुए

Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11

#ga24
गेहूं का आटा

शेयर कीजिए

सामग्री

15 से 20 मिनट
तीन से चार लोग
  1. 2 कटोरीगेहूं का आटा
  2. 1 कटोरीदूध
  3. एक कटोरी चीनी या स्वाद अनुसार
  4. 8 से 10 बादाम बारीक कटे हुए
  5. एक कप कद्दूकस किया हुआ नारियल
  6. दो चम्मच खरबूजे की मींगे
  7. कुकिंग ऑयल आवश्यकता अनुसार
  8. 1/2 चम्मचछोटी इलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

15 से 20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले एक कटोरी पानी में चीनी डालकर चीनी घुलने तक गर्म करेंगे।
    अब गेहूं के आटे को छानकर एक बाउल में लेंगे, और उसमें दूध डालकर और चीनी का पानी डालकर एक गाढ़ा पतला सा घोल बनायेंगे।

  2. 2

    अब सारे ड्राई फ्रूट डालकर खूब अच्छी तरह से मिक्स करेंगे और चार-पांच मिनट अच्छे से फटेंगे, अब इसमें छोटी इलायची पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे।

  3. 3

    अब कढ़ाई में कुकिंग ऑयल गर्म करके मीडियम फ्लेम पर चमचे की सहायता से घोल को मालपुआ की शेप देकर डालेंगे।
    अब उलट पलट कर सुनहरा, कुरकुरा होने तक मालपुआ तलेंगे।

  4. 4

    अब हमारे मालपुआ तैयार हैं, यदि इच्छा हो तो ऊपर से कटे हुए ड्राई फ्रूट्स गार्निश करेंगे, अब सर्वे करेंगे।
    यह मालपुए बनाने में बहुत ही आसान है,और स्वादिष्ट लगते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Kavita Goel
Kavita Goel @kavita_goel11
पर

Similar Recipes

This recipe is also available in Cookpad United States: United StatesWhole Wheat Malpua