काठियावाड़ी ढोकली की सब्जी (Kathiyawadi Dhokli ki sabji recipe in Hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

#ga24
अफ्रीका
काठियावाड़ी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

4 लोग
1 घंटा
  1. 1 कपबेसन + 1 कप पानी
  2. 1/2 (1/2 छोटा चम्मच)अदरक पेस्ट, लहसुन पेस्ट, 1 हरी मिर्च कटी हुई
  3. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी+1 छोटा चम्मच नमक
  4. 1 चुटकीमीठा सोडा
  5. 1/2 कपछाछ
  6. 1 बड़ा चम्मचतेल
  7. छौंका :
  8. 2टमाटर कटे हुए
  9. 1/2 (1/2 छोटा चम्मच)अदरक पेस्ट, लहसुन पेस्ट, हरी मिर्च पेस्ट
  10. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  11. 1 बड़ा चम्मचलहसुन और कश्मीरी लाल मिर्च की पानी वाली पतली चटनी
  12. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  13. 1/4 छोटा चम्मचहल्दी
  14. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 बड़ा चम्मचधनिया पाउडर
  16. 1 बड़ा चम्मचहरा लहसुन बारीक कटा हुआ
  17. 1/2 कपदही मथी हुई
  18. 1/2 कपदही (कड़क दही मथे बगैर)
  19. 1/4 छोटा चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  20. 2 बड़े चम्मचतेल
  21. 1 छोटा चम्मचराई
  22. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  23. 2 बड़े चम्मचहरा धनिया
  24. 1/4 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

4 लोग
  1. 1

    सामग्री तैयार कर ले 1 कप बेसन को 1 कप पानी में घोल ले.

  2. 2

    कड़ाई में 1/2 कप पानी गरम करने रखें. उसमें अदरक, लहसुन का पेस्ट और कटी हुई हरी मिर्च डालें. अब हल्दी और नमक डालकर 5 मिनिट धीमी आंच पर उबलने दे अब गैस बंद कर ले.अब बेसन का घोल डालकर अच्छे से मिला ले

  3. 3

    अब सोडा और छाछ डालकर मिला ले और पकने रखे. लगातार चलाते हुए जब गाढ़ा होकर कड़ाई छोड़ने लगे तब 1 बड़ा चम्मच तेल डालकर मिला ले.अब मोल्ड में तेल लगा ले और बेसन पलट कर दबाकर जमा ले

  4. 4

    ठंडा हो जाए तब छोटे छोटे टुकड़े कर ले.

  5. 5

    छौंके के लिए सबसे पहले कटे हुए टमाटर में लहसुन, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट डालें. कटी हुई हरी मिर्च डालें. हींग,हल्दी, लाल मिर्च पाउडर डालें. हरा लहसुन डालें. लहसुन - लालमिर्च की पेस्ट डालें.

  6. 6

    अब कड़ाई में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करने रखें उसमें राई और जीरा डालें राई तिड़क जाए तब टमाटर डालें. सब अच्छे से मिला ले.अब टमाटर गल जाएं तब 1 कप पानी 1/4 छोटा चम्मच हल्दी, कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर डालकर मिला ले.

  7. 7

    अब 1/4 कप मथी हुई दही और 1 छोटा चम्मच नमक डालकर मिला ले. अब कटे हुए बेसन के टुकड़े डालकर मिला ले.

  8. 8

    थोड़ी देर पकने के बाद 1/2 कप गरम पानी, 1/2 कप दही डालकर मिला ले. अब हरा धनिया और गरम मसाला डालकर 2 मिनिट बाद गैस बंद कर लें.

  9. 9

    अब सब्जी तैयार है. सर्व करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes