संदेश भाप में बना

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam

#ny2025
घर का बना ही खाने का निश्चय, मीठा हो या नमकीन

संदेश भाप में बना

#ny2025
घर का बना ही खाने का निश्चय, मीठा हो या नमकीन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
2 लोग
  1. 1 लीटरदूध
  2. 3-4बड़ी चम्मच चीनी
  3. 5-6इलायची
  4. 1बड चम्मच पिस्ता
  5. 2बड़ी चम्मच दूध का पाउडर
  6. 1बड़ी चम्मच दूध
  7. 3बड़ी चम्मच सिरका

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    दूध को गरम करें. उबाल आने पर आँच बंद करें और 2-3 मिनट तक छोड़ दें । सिरका में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर रखें । 3 मिनट बाद सिरके को दूध में डालकर धीरे धीरे हिलाते रहें जब तक दूध पूरी तरह से फट न जाए ।

  2. 2

    1 मिनट तक छोड़ दें ।अब एक कपड़े को छलनी पर रखकर पनीर छान लें । अब ठंडे पानी में पनीर को कपड़े सहित डालकर ठंडा कर लें । अब पनीर को एक बर्तन में निकाल लें ।

  3. 3

    इलायची, पिस्ता, दूध पाउडर और चीनी निकाल कर रख लें । चीनी का पाउडर बना लें ।पिस्ता को छोटे टुकड़ों में काट लें, इलायची का पाउडर बना लें ।

  4. 4

    पनीर को हाथ से मसाला लें । अब इसमें दूध पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें ।इलायची पाउडर और चीनी पाउडर डालें ।

  5. 5

    थोड़ा पिस्ता बचाकर बाक़ी पिस्ता डालकर दूध मिलाकर हाथ से गूंथ लें । एक प्लेट में घी लगा लें । उसमें पनीर के मिश्रण को फैलाएं ।

  6. 6

    ऊपर से बचा पिस्ता डालकर 15-17 मिनट तक भाप में पकाएँ । बाहर निकालें और ठंडा होने दें ।

  7. 7

    चौकोर काट कर परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes