छैना भापेर संदेश

Geetha Srinivasan
Geetha Srinivasan @Rasam
शेयर कीजिए

सामग्री

२५ मिनट
2 लोग
  1. 1/2 लीटरमलाई वाला दूध
  2. 3बड़ी चाय चम्मच बारीक चीनी
  3. 2बड़ी चाय चम्मच दूध पाउडर
  4. 3इलायची
  5. 6-7पिस्ता
  6. 2बड़ी चाय चम्मच सिरका

कुकिंग निर्देश

२५ मिनट
  1. 1

    दूध में उबाल आने दे. २ मिनट बाद सिरका मिलाकर दूध को फाड़ लें । १ मिनट बाद छलनी में छान ले. ठंडा पानी ऊपर से डालें ।

  2. 2

    २ मिनट तक ठंडा होने दें ।बाक़ी सारा सामान एक जगह पर इकट्ठा कर लें ।छैना को हाथ से मसाला लें ।

  3. 3

    मसले छैना में दूध का पाउडर मिलाएँ ।इलायची पाउडर मिलाएँ. अंत में चीनी मिलाएँ ।

  4. 4

    एक पैन में पानी गरम करें । एक छोटी प्लेट में घी लगायें । छैना का मिश्रण डालें ।

  5. 5

    ऊपर से इलायची पाउडर छिड़क दें ।ढक्कन लगाकर ४-५ मिनट तक भाप लगायें ।

  6. 6

    आँच बंद कर प्लेट को बाहर निकाल लें । ठंडा होने पर निकाल कर टुकड़ों में काट लें । ऊपर से पिस्ता डालें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Geetha Srinivasan
पर

Similar Recipes