वेज मंचूरियन- नॉन फ्राइड

Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
India

वेज मंचूरियन एक लोकप्रिय इंडो-चाइनीज़ व्यंजन है, जिसे सब्ज़ियों से बने बॉल्स को मसालेदार सॉस में पकाकर तैयार किया जाता है। इसे अप्पे पैन में आसानी से बनाया जा सकता है।

वेज मंचूरियन- नॉन फ्राइड

वेज मंचूरियन एक लोकप्रिय इंडो-चाइनीज़ व्यंजन है, जिसे सब्ज़ियों से बने बॉल्स को मसालेदार सॉस में पकाकर तैयार किया जाता है। इसे अप्पे पैन में आसानी से बनाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

40 mins
4 सर्विंग
  1. veg बॉल्स के लिए:
  2. 1/2 कपकद्दूकस की हुई गाजर:
  3. 1/4 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च:
  4. 1/4 कपबारीक कटी हुई हरी प्याज़:
  5. 1/4 कपमैदा:
  6. 2 बड़े चम्मचकॉर्नफ्लोर:
  7. नमक: स्वादानुसार
  8. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर:
  9. तेल: तलने के लिए
  10. 1 कपकद्दूकस की हुई पत्ता गोभी:
  11. सॉस के लिए:
  12. 2 बड़े चम्मचतेल:
  13. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ लहसुन:
  14. 1 बड़ा चम्मचबारीक कटा हुआ अदरक:
  15. 2बारीक कटी हुई हरी मिर्च:
  16. 1/4 कपबारीक कटी हुई शिमला मिर्च:
  17. 1/4 कपबारीक कटी हुई हरी प्याज़:
  18. 2 बड़े चम्मचसोया सॉस:
  19. 2 बड़े चम्मचटोमाटोकेचप:
  20. 1 बड़ा चम्मचचिली सॉस:
  21. नमक: स्वादानुसार
  22. 1/4 छोटा चम्मचकाली मिर्च पाउडर:
  23. 1 कपपानी:
  24. कॉर्नफ्लोर: 1 बड़ा चम्मच (2 बड़े चम्मच पानी में घोलकर)

कुकिंग निर्देश

40 mins
  1. 1

    सब्ज़ी बॉल्स बनाना:

    कद्दूकस की हुई पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च और हरी प्याज़ को एक बाउल में मिलाएं।
    इसमें मैदा, कॉर्नफ्लोर, अदरक-लहसुन पेस्ट, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
    इस मिश्रण से छोटे-छोटे बॉल्स बनाएं।

  2. 2

    पैन में तेल गरम करें और इन बॉल्स को मध्यम आंच पर सुनहरा और कुरकुरा होने तक तलें।
    तले हुए बॉल्स को पेपर टॉवल पर निकालकर अतिरिक्त तेल सोख लें।

  3. 3

    सॉस तैयार करना:

    एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें।
    इसमें लहसुन, अदरक और हरी मिर्च डालकर कुछ सेकंड तक भूनें।
    शिमला मिर्च और हरी प्याज़ डालकर 2 मिनट तक भूनें।

  4. 4

    सोया सॉस, टोमाटोकेचप, चिली सॉस, नमक और काली मिर्च पाउडर डालकर मिलाएं।
    1 कप पानी डालकर उबाल आने दें।
    कॉर्नफ्लोर का घोल डालकर सॉस को गाढ़ा होने तक पकाएं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Joshi
Poonam Joshi @PoonamJoshi19
पर
India
Community Lead at Cookpad India. I love to cook for my friends and family.
और पढ़ें

Similar Recipes