पापड़ की सब्जी

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

#CA2025
#week6
#papad _ki_sabji
#राजस्थान
आज मैने राजस्थान की प्रसिद्ध मारवाड़ी पापड़ की सब्जी बनाई है इस गर्मियों में सब्जी अच्छी नहीं मिलती है तो इस पापड़ की सब्जी बनाते है ये पापड़ की सब्जी झटपट बन जाती है और टेस्टी भी बनती है आप सब उसे जरूर ट्राई करे

पापड़ की सब्जी

#CA2025
#week6
#papad _ki_sabji
#राजस्थान
आज मैने राजस्थान की प्रसिद्ध मारवाड़ी पापड़ की सब्जी बनाई है इस गर्मियों में सब्जी अच्छी नहीं मिलती है तो इस पापड़ की सब्जी बनाते है ये पापड़ की सब्जी झटपट बन जाती है और टेस्टी भी बनती है आप सब उसे जरूर ट्राई करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 2पापड़
  2. 1प्याज
  3. 1हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचकटा हुआ लहसुन
  5. 1/2 चम्मचकद्दूकस किया हुआ अदरक
  6. 1/2बाउल दही
  7. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1 चम्मचबेसन
  13. 2 चम्मचघी
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 1/4 चम्मचहींग
  16. जरूरियात के हिसाब से हरा धनिया
  17. गार्निश के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले प्याज, हरी मिर्च और लहसुन को काट ले और अदरक को कद्दूकस कर ले अब दही को एक बाउल में ले और उसमें लाल मिर्च पाउडर डालें

  2. 2

    अब हल्दी पाउडर,धनिया पाउडर,नमक और गरम मसाला डाले और मिक्स करे अब उसमें बेसन डाले अब अच्छे से मिक्स करें

  3. 3

    अब पापड़ को अच्छे से रोस्ट करे और साइड पर रखे

  4. 4

    अब एक कड़ाई में घी ले और उसे गरम करे जब घी गरम हो जाए तब उसमें जीरा डाले

  5. 5

    अब उसमें हींग डाले अब प्याज़ डाल कर सोते करे जब प्याज़ अच्छे से सोते हो जाए तब उसमें अदरक,लहसुन और हरी मिर्च डाले और सोते करे

  6. 6

    अब उसमें दही वाला मिश्रण डाले और मिक्स करके उबले अब उसमें थोड़ा पानी डाले और अच्छे से उबाले

  7. 7

    अब अच्छे से उबाल आ जाए तब उसमें रोस्ट किए हुए पापड़ को टुकड़े करके डाले और एक उबाल आने तक पकाए पापड़ को ज्यादा पकाना नहीं है वरना पापड़ गल जाएगा

  8. 8

    अब हमारी पापड़ की सब्जी तैयार है उसमें हरा धनिया डाले

  9. 9

    अब पापड़ की सब्जी को सर्विंग बाउल में निकाल कर ऊपर से हरे धनिया से गार्निश करे और सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes