गट्टे की सब्जी

Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234

#CA2025
#week6
गट्टे की सब्जी राजस्थान की स्पेशलिटी है|यह सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है|

गट्टे की सब्जी

#CA2025
#week6
गट्टे की सब्जी राजस्थान की स्पेशलिटी है|यह सब्जी खाने में बहुत ही टेस्टी लगती है|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
3 सर्विंग
  1. गट्टे के लिए
  2. 2 कपबेसन
  3. 1 टेबल स्पूनअसली घी
  4. 1/2 टीस्पूननमक
  5. 1/2 टीस्पूनधनिये के सीड्स
  6. 1/4 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  8. 1 टेबल स्पूनपानी
  9. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  10. ग्रेवी के लिए
  11. 2मध्यम प्याज़
  12. 1 कपदही
  13. 1 टेबल स्पूनहरा धनिया
  14. 2 टीस्पूनअदरक, लहसुन का पेस्ट
  15. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  16. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  17. 1 टीस्पूननमक
  18. 2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  19. 1/2 टीस्पूनजीरा
  20. 1चुटकीहींग
  21. 1/2 टीस्पूनसौंफ
  22. 1तेजपत्ता

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    गट्टे के लिए बेसन, दरदरा कुटा हुआ धनिया सीड्स, अजवाइन,हल्दी पाउडर, नमक, लाल मिर्ची पाउडर, हल्दी पाउडर,फेटा हुआ दही, असली घी मिलाकर पानी की सहायता से आटा गूंथ लें|करीब 1टेबल स्पून पानी यूज़ होगा|5मिनट कवर करके रखे|

  2. 2

    थोड़ा -थोड़ा आटा लेकर बेलनाकार रोल बना लें|पानी में करीब10मिनट धीमी गैस पर उबाल लें|गैस बंद करें और उबले हुए गट्टे पानी से निकालकर प्लेट में रखे और गोल कट कर लें|

  3. 3

    ग्रेवी के लिए कढ़ाई में 1टेबल स्पून असली घी डालें|जीरा और हींग डालें|तेजपत्ता, सौंफ, कसूरी मेथी डालें अब महीन कटा प्याज़ डालें और सुनहरा होने तक भूनें|अब लहसुन, अदरक का पेस्ट डालकर धीमी गैस पर 2मिनट भूनें|

  4. 4

    दही को मैश करें और नमक छोड़ कर सारे मसाले दही में डालें|4-5गोल कट किये गट्टे मैश कर लें|ग्रेवी गाढ़ा करने के लिए काम आएंगे|

  5. 5

    अब भूनें प्याज़ के मसाले में मैश किया दही डालें|1गिलास पानी डालें या जिस पानी में गट्टे उबाले हैँ वह पानी डाले|अब मैश किये हुए गट्टे डाले| धीमी गैस पर 4-5मिनट ग्रेवी को उबलने दें| लाल मिर्च और घी का छौंक लगाएं|महीन कटा हरा धनिया डालें|राइस, रोटी या परांठे के साथ सर्व करें|

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anupama Maheshwari
Anupama Maheshwari @Maheswari1234
पर

Similar Recipes