चावल के आटे की पूरी (Rice flour Puri Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

#CA2025
#cookpadindia
8)
चावल के आटे की पूरी गोवा, कोंकण और मालवा के क्षेत्र में बनाई जाती है। चावल के आटे की पुरिया ग्लूटोन फ्री होती है, तो जिसे ग्लूटोन से एलर्जी है व वे भी ये पुरिया खा सकते है।
चावल के आटे की पूरी स्वादिष्ट होती हैं आप इसे सुबह नाश्ते में बनाए या फिर डिनर में बनकर चाय के साथ चटनी,दही या आचार के साथ खा सकते है।

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
2 सर्विंग
  1. 1 कपचावल का आटा
  2. 1 चमचतेल
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1/2 चमचचिल्ली फ्लेक्स
  5. 1/2 चमचजीरा
  6. 1/4 चमचहल्दी पाउडर
  7. 1 चमचसौंप पीसी हुई
  8. 1/2 कपहरा धनिया
  9. 2 कपतेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सब से पहले चावल के आते को छान लें और उसमें तेल,नमक, पीसी हुई सौंप,जीरा,हल्दी और चिली फ्लेक्स डाले हरा धनिया डाले और गरम पानी से लौट को मिलते हुवे आटा गूंद ले।

  2. 2

    अब आधा घंटा बाद में इस आटा की छोटी लुई बनकर बेल ले। और गरम तेल में फ्राई करें।

  3. 3

    हमारी चावल के आटे की पूरी तैयार है जिसे सब्जी या दही, चटनी,आचार या चाय के साथ चाव से खाए।

  4. 4

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कमैंट्स (26)

Madhu Walter
Madhu Walter @madhus_recipe
@sonal_1676your also tasty and nice 😜
(एडिटेड)

द्वारा लिखी

सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes