चावल के आते की पूरी

Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707

#CA2025
#Week8
चावल के आटे की पूरी गोवा, मालवा और कोंकड़ क्षेत्र में ज्यादातर बनाई जाती है। ये ग्लूटन फ्री होती है इसलिए वे लौंग जिनको ग्लूटन से एलर्जी होती है वे इसे आराम से खा सकते है।

चावल के आते की पूरी

#CA2025
#Week8
चावल के आटे की पूरी गोवा, मालवा और कोंकड़ क्षेत्र में ज्यादातर बनाई जाती है। ये ग्लूटन फ्री होती है इसलिए वे लौंग जिनको ग्लूटन से एलर्जी होती है वे इसे आराम से खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15,20 मिनट
4,5 सर्विंग
  1. 1 1/2 कटोरीचावल का आटा
  2. 2उबले आलू
  3. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  4. नमक स्वादानुसार
  5. 1/2 चम्मचहल्दी
  6. 1/2 चम्मचअजवाइन
  7. 1 चम्मचजीरा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च
  9. 1/2 चम्मचकाला नमक
  10. तलने के लिए तेल
  11. सर्व करने के लिए आलू का भरता, अचार और मूली कस

कुकिंग निर्देश

15,20 मिनट
  1. 1

    एक बाउल में आलू को घिस लें। उसमें चावल का आटा डालें। सभी मसाले और नमक एड करें। अगर जरूरत पड़े तो थोड़ागरम पानी यूज करें। आटा गूंथ लें।

  2. 2

    5 मिनट बाद तेल से चिकना कर के मसाला लें। पतली पूरी बेलें।

  3. 3

    गरम तेल में सारी पूरियों को तल लें।

  4. 4

    तुरन्त उबले आलू का भरता अचार और मूली कस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priti Mehrotra
Priti Mehrotra @Priti0707
पर

Similar Recipes