इडली साशुक्ता

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora

#CA2025
#week11
#इडली दक्षिण भारत का प्रसिद्ध भोजन हैइसमें प्रोटीन फाइबर विटामिन मिनरलभरपूर मात्रा में मिलता हैजो मानव शरीर के लिए बहुत उपयोगी है

इडली साशुक्ता

#CA2025
#week11
#इडली दक्षिण भारत का प्रसिद्ध भोजन हैइसमें प्रोटीन फाइबर विटामिन मिनरलभरपूर मात्रा में मिलता हैजो मानव शरीर के लिए बहुत उपयोगी है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
3 लोग
  1. 150 ग्रामसूजी
  2. 100 ग्रामदही
  3. 1/2 छोटा चम्मचमीठा सोडा
  4. 2प्याज
  5. 3टमाटर
  6. । शिमला मिर्च
  7. 3हरी मिर्च
  8. 2 बड़े चम्मचतेल
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 15-20कड़ी पत्ते
  11. 4सूखी लाल मिर्च
  12. 6-7लहसुन की कलियां
  13. 100 ग्रामपनीर

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सूजी और दही को मिक्स करके फैंट लेंगे ।प्याज को बारीक काट लेंगे

  2. 2

    एक पैन में तेल गरम करेंगे उसमें प्याज, टमाटर,शिमला मिर्च को डालकर 4 से 5 मिनट लगातार चलाते हुए भुनेंगे ।और साथ ही उसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर डालेंगे ।और दूसरी तरफ एक ग्राइंडर में लहसुन, टमाटर और पनीर को पीस लेंगे।

  3. 3

    साथ ही उसमें पिसा हुआ पनीर,लहसुन और टमाटर का प्यूरी डालेंगे । अब सूजी के मिश्रण में आधा छोटा चम्मच मीठा सोडा डाल कर इडली का बैटर तैयार करेंगे और अच्छी तरह मिक्स करेंगे और साथ ही प्यूरी वाले बैटर में एक-एक बड़ा चम्मच इडली वाला बैटर डालेंगे और 5 से 7 मिनट तक उसे ढक कर पकाने देंगे

  4. 4

    और एक तरफ एक पेन में दो चम्मच तेल लेंगे उसमें राई,कड़ी पत्ता और सूखी लाल मिर्च का तड्‌का बनायेंगे ।और इडली बैटर को टमाटर प्याज़ वाले मसाले में एक-एक बड़ा चम्मच डालकर इडली बनाएंगे और उसे ढक कर 10 से 12 मिनट तक काम आँच पर पकाएंगे

  5. 5

    चाकू की नोक से इडली को चेक करेंगे ।एक-एक चम्मच तड़का इडली के ऊपर डालेंगे । लीजिए. इडली साशुक्ता तैयार है इसे गरमा गरम सर्वे करेंगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Top Search in

Similar Recipes