स्टफ्ड लीची (Stuffed Litchi Recipe In Hindi)

सोनल जयेश सुथार
सोनल जयेश सुथार @sonal_1676
Ahmedabad

जून के GEMS
12)
लीची ऐसा फल है जिससे हम जूस ,शेक,या सलाद में खाना पसंद करते है। लीची को गुच्छे में पाया जाता है और लीची में एक ही बीज होता है और लीची की ऊपर जो छिलका है उसे निकलकर अंदर से एकदम रसीला मुलायम जेली जैसा भाग है जो खाना होता है।
लीची में मैने पनीर से स्टफ़िंग किया है और इसे ठंडा करने के बाद खाया जाता है,सब को बहुत ही अच्छा लगा।
#CA2025
#cookpadindia

स्टफ्ड लीची (Stuffed Litchi Recipe In Hindi)

जून के GEMS
12)
लीची ऐसा फल है जिससे हम जूस ,शेक,या सलाद में खाना पसंद करते है। लीची को गुच्छे में पाया जाता है और लीची में एक ही बीज होता है और लीची की ऊपर जो छिलका है उसे निकलकर अंदर से एकदम रसीला मुलायम जेली जैसा भाग है जो खाना होता है।
लीची में मैने पनीर से स्टफ़िंग किया है और इसे ठंडा करने के बाद खाया जाता है,सब को बहुत ही अच्छा लगा।
#CA2025
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 6लीची
  2. 1 कपपनीर
  3. 4 चमचस्ट्रॉबेरी फ्रूट क्रश

कुकिंग निर्देश

10 मिनिट
  1. 1

    लीची को अच्छे से धोने के बाद उसका छिलका निकालकर उसके अंदर के बीज को निकले।

  2. 2

    अब पनीर को कद्दूकस करें और उसमें स्ट्रॉबेरी फ्रूट पल्प आवश्यकता अनुसार डाले और मिक्स करें।

  3. 3

    अब इस पनीर के मिश्रण को सारे लीची में भर दे और ऊपर से स्ट्रॉबेरी का छोटा टुकड़ा रख के सजाए और फिर फ्रिज में ठंडा करने रखे फिर सर्व करें।

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
सोनल जयेश सुथार
पर
Ahmedabad
रसोई एक कला है । एक ही व्यंजन दो अलग बनाए तो दोनों का टेस्ट एक जैसा नहीं आता दोनों के टेस्ट अलग होते है ,रसोई में धैर्य चाहिए जो सब के बस की बात नहीं ।रसोई बनानी सब के लिए आसान नहीं। ।किसी को रसोई बोरिंग लगता है पर मेरे लिए रसोई प्रेम और धैर्य से सिंची हुई कला है। सब के लिए अलग और स्वादिष्ट व्यंजन बनान मुझे बहुत पसंद है।
और पढ़ें

Similar Recipes