गुजराती दाल ढोकली

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
Balasinor

गुजराती दाल ढोकली एक पारंपरिक गुजराती व्यंजन है, जो दाल और ढोकली (एक प्रकार की गेहूं की लोई) से बनाया जाता है
गुजराती दाल ढोकली एक स्वादिष्ट और पौष्टिक व्यंजन है, जो गुजराती भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
#CA2025
#Week13

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनिट
2 सर्विंग
  1. दाल के लिए
  2. 1 कपअरहर दाल
  3. 10-12मूंगफली के दाने
  4. स्वाद अनुसारनमक(उबले करते वक्त)
  5. जरूरियात अनुसार पानी
  6. 1 चम्मचऑयल
  7. 1/4 चम्मचराई
  8. 1/6 चम्मचहींग
  9. 1तेज पत्ता
  10. 8-10करी पत्ते
  11. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  13. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 चम्मचगुड
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1नींबू का रस
  17. 2 चम्मचहरा धनिया
  18. ढोकली के लिए
  19. 2 कपगेहूं का आटा
  20. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  21. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  22. 1/2 चम्मचअजवाइन
  23. 1/2 चम्मचपीसा हुआ जीरा
  24. 2 चम्मचऑयल
  25. स्वाद अनुसारनमक
  26. जरूरियात अनुसार पानी
  27. तड़के के लिए
  28. 1 चम्मचघी
  29. 1/2 चम्मचजीरा
  30. 1सूखी लाल मिर्च
  31. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  32. गार्निशिंग के लिए हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

30 मिनिट
  1. 1

    सबसे पहले अरहर दाल को अच्छे से 2 से 3 बार धो कर आधा घंटे के लिए भिगो दे

  2. 2

    अब कुकर में दाल को उबले करने रखे उसके ऊपर मूंगफली के दाने भी रख दे जिसे वो भी उबले हो जाए अब कुकर बंद करके 4 सीटी लगाए जब कुकर ठंडा हो जाए तब दाल को बाहर निकाल ले

  3. 3

    अब ब्लेंडर से ब्लेंड कर के अब कुकर में ऑयल गरम करें

  4. 4

    अब उसमें राई डाले जब राई चटकने लगे तब उसमें हींग,तेज पत्ता और करी पत्ते डाले

  5. 5

    अब हल्दी पाउडर,लाल मिर्च पाउडर और धनिया पाउडर डाले ओर मिक्स करें अब उसमें थोड़ा पानी डाले ओर एक उबाल आने दे

  6. 6

    अब उसमें उबले अरहर दाल डाले फिर मूंगफली के दाने ओर नमक डाले

  7. 7

    अब उसमें गुड और नींबू का रस डाले ओर उबल ने दे अब एक बर्तन में गेहूं का आटा ले उसमें नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर,अजवाइन ओर पीसा हुआ जीरा डाले

  8. 8

    अब सब मिक्स करे और उसमें ऑयल डाले फिर मिक्स करे

  9. 9

    अब पानी डाल कर आटा गूथ ले ओर 15 मिनिट ढंक कर रखे अब उसमें से रोटी बेले और ढोकली को मनपसंद आकर दे

  10. 10

    अब अब सब ढोकली को उबलती हुईं दाल में डाले ओर मिक्स करे

  11. 11

    अब कुकर बंद करके दो सीटी लगाए अब कुकर ठंडा हो जाए तब उसे खोले और हरे धनिया डाले

  12. 12

    अब तड़के के लिए घी गरम करें उसमें जीरा डाले जीरा चटकने लगे तब गैस बंद करके सूखी लाल मिर्च ओर लाल मिर्च पाउडर डाले अब सर्विंग प्लेट में दाल ढोकली को निकाले और ऊपर से तड़का डाले ओर हरे धनिया से गार्निश करके सर्व करें

  13. 13

    आप इसमें टमाटर और वेजिटेबल डाल सकते है पर मैने परंपरागत तरीके से बनाई है इसी लिए कोई वेजिटेबल डाले नहीं है आपको मीठा पसंद न हो तो आप गुड को स्किप भी कर सकते है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

Top Search in

द्वारा लिखी

Hetal Shah
Hetal Shah @hetalcookingworld
पर
Balasinor
मैं एक हाऊस वाइफ हु मुझे अलग अलग रेसिपी बनाना पसंद है आई लव कुकिंग
और पढ़ें

Similar Recipes