व्रत का शाही काजू पनीर की सब्जी

Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
kanpur

जब हम व्रत रहते है तो एक समय भोजन को ग्रहण करते हैं तो मन में कुछ अलग हट कर खाने का मन करता है जो हमारे स्वास्थ्य और स्वाद को सही रखें और हमें अच्छा लगे । मैंने आज इस पनीर को व्रत में खाने योग्य बनाया है।
#FA
#Week3
#Satvik shai paneer

व्रत का शाही काजू पनीर की सब्जी

जब हम व्रत रहते है तो एक समय भोजन को ग्रहण करते हैं तो मन में कुछ अलग हट कर खाने का मन करता है जो हमारे स्वास्थ्य और स्वाद को सही रखें और हमें अच्छा लगे । मैंने आज इस पनीर को व्रत में खाने योग्य बनाया है।
#FA
#Week3
#Satvik shai paneer

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

50 मिनट
4 लोग
  1. 400 ग्रामताजा पनीर
  2. 2 टेबल स्पूनमावा
  3. 8-10काजू
  4. 1/3 कपमखाने
  5. 1/4 कपदूध
  6. 2 टेबल स्पूनदेशी घी
  7. 1/2 टी स्पूनजीरा
  8. 1 टी स्पूनचीनी
  9. ग्रेवी के लिए
  10. 4मिडियम साइज़ टमाटर
  11. 1 टेबल स्पूनमगज़ बीज
  12. 1 टी स्पूनदेशी घी
  13. 1 टी स्पूननमक
  14. 1/2 टी स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  15. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  16. 7/8दाने काली मिर्च
  17. 3/4लौंग
  18. 1हरी इलायची
  19. 1/4 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  20. 1 टी स्पूनधनिया पाउडर
  21. 1/4 टी स्पूनगरम मसाला पाउडर
  22. 1 टेबल स्पूनकश्मीरी मिर्च पाउडर
  23. हरी धनिया कटी हुई
  24. 1 टी स्पूनकसूरी मेथी
  25. तेल पनीर, काजू फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

50 मिनट
  1. 1

    एक पैन में घी गर्म करें और उसमें टमाटर, को काट कर,मगज, लौंग, हरी इलायची और काली मिर्च के दानों को थोड़ा पानी डालकर उबाल लें और ठंडा होने पर मिक्सी में पीस लें।

  2. 2

    अब एक पैन में घी डालकर उसमें पनीर के चौकोर टुकड़ों को हल्के से फ्राई करें और निकाल लें।उसी में काजू और मखानो को भी फ्राई कर निकाल लें।

  3. 3

    अब उसी पैन में बचा हुआ सारा घी डालकर जीरा चटकाए। अब इसमें टमाटर का पेस्ट डालें और भूनें, लगातार चलाते हुए भूनें। सभी पाउडर मसाले मिक्स करें और घी छोड़ने तक भूनें। गैस घीमी रखें।

  4. 4

    कसूरी मेथी और दूध भी मिक्स करें और पकाएं। इसमें मावा भी मिक्स करें। चीनी भी मिक्स करें।

  5. 5

    अब इसमें भुना हुआ पनीर, काजू और मखाने मिक्स करें और 2/3 मिनट तक पकाएं। गैस बंद कर दें। ऊपर से कटी हुई हरी धनिया डालें।

  6. 6

    गर्म गर्म पूरी के साथ सर्व करें। व्रत का शाही काजू पनीर तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepti Johri
Deepti Johri @cook_20617701
पर
kanpur
I love ❤😘 Cooking
और पढ़ें

Similar Recipes