पनीर कोफ्ता (paneer kofta recipe in Hindi)

Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
Jattari (Aligarh)

#GA4
#Week20
#kofta
पनीर से बना कोफ्ता खाने में बहुत ही टेस्टी लगता हैं।।।।और बहुत ही आसानी से बन जाता है।।।तो चलिए बनाना शुरू करते हैं।।।

पनीर कोफ्ता (paneer kofta recipe in Hindi)

#GA4
#Week20
#kofta
पनीर से बना कोफ्ता खाने में बहुत ही टेस्टी लगता हैं।।।।और बहुत ही आसानी से बन जाता है।।।तो चलिए बनाना शुरू करते हैं।।।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 से 3 सर्विंग
  1. कोफ्ता के लिए:----
  2. 150 ग्रामपनीर
  3. 1उबला आलू
  4. 2 टीस्पूनबेसन
  5. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर1
  6. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  7. 1 इंचअदरक का टुकड़ा(बारीक कटा हुआ)
  8. 4 टीस्पूनकाजू
  9. 1/2 टीस्पूननमक
  10. थोड़ा सा कॉर्नफ्लोर कोटिंग के लिए
  11. आवश्यकतानुसार ऑयल फ्राई करने के लिए
  12. ग्रेवी के लिए:---
  13. 3टमाटर
  14. 2प्याज
  15. 1/4 कपकाजू
  16. 1तेजपत्ता
  17. 2इलायची
  18. 1 टीस्पूनजीरा
  19. 1 इंचदालचीनी टुकड़ा
  20. 1 टीस्पूनकसूरी मेथी
  21. 2 टेबलस्पूनऑयल
  22. 1 टीस्पूनकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  23. 1/2 टीस्पूनधनिया पाउडर
  24. 1/2 टीस्पूनहल्दी पाउडर
  25. 1 टीस्पूनगरम मसाला
  26. स्वादानुसारनमक
  27. 1 कपपानी

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    कोफ्ता बनाने के लिए,:----सबसे पहले आलू, पनीर को कद्दूकस कर ले ओर इसमे सारे मसाले, बेसन और काजू के टुकड़े डाल दे ओर मिला लें । अब इसमें से थोड़ा 2 पार्ट लेकर कोफ्ता बना लें। इसी तरह सारे कोफ्ते रेडी कर ले।

  2. 2
  3. 3

    अब इन कोफ़्तों को कॉर्नफ्लोर से चित्रानुसार कोट कर लें।।

  4. 4

    ऑयल गरम करें और हाई फ्लेम पर कोफ़्तों को गोल्डन फ्राई कर लें ।।। उसी तरह सारे कोफ़्तों को फ्राई कर ले ।।और प्लेट म निकाल ले।।।आप चाहे तो ऐसे ही इन्हें सॉस के साथ सर्व कर सकते ह।।।

  5. 5
  6. 6

    ग्रेवी के लिए:---- टमाटर, प्याज ओर काजू को मिक्सर में बारीक पीस लें।।।और पेस्ट बना ले।।एक ऑन म ऑयल डालके गरम करें और इसमे जीरा, तेजपत्ता, इलायची, अदरक,ओर दालचीनी डालकर 1 मिनट भून लें।।

  7. 7

    अब इसमे प्याज़ का पेस्ट डालकर गोल्डेन ब्राउन होने तक भून लें।अब इसमे टोमॅटो प्यूरी डालदे ओर ढककर ऑयल छोड़ने तक पका लें।

  8. 8
  9. 9

    टमाटर के पकने के बाद इसमे सारे मसाले डाल दे और 1 मिनट भून लें।।अब इसमे काजू पेस्ट डाल दे और 2 मिनट लगातार चलाते हुए पका लें ।।ओर 1 कप पानी ओर नमक डाल के 5 मिनट पका लें।।

  10. 10
  11. 11

    अब इस ग्रेवी म कोफ़्तों को डाल के 4 से 5मिनट लो फ्लेम पर कुक कर लें।।ऊपर से कसूरी मेथी को क्रश करके डाल दे और हमारी पनीर कोफ्ता रेडी है इसे आप रोटी, परांठे य चावल के साथ सर्व करे।।।।यह खाने में बहुत ही टेस्टी लगते हैं।।।।।

  12. 12
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Priya vishnu Varshney
Priya vishnu Varshney @priyakitchen
पर
Jattari (Aligarh)
I love cooking... https://www.instagram.com/priyavarshney17/p/CXI_N0Jvnux/?utm_medium=copy_linkmy you tube channel 👇https://youtube.com/channel/UCxbgtyQGEHRXt2ADf4BkoOA
और पढ़ें

Similar Recipes