वेज स्प्रिंग रोल (Veg Spring roll recipe in hindi)

Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
Mumbai

वेज स्प्रिंग रोल ये एक नमकीन स्नैक है। इसे एक पतली रोटी के बीच में नमकीन मिश्रण रखकर रोल बनाकर तला जाता है। ये स्वादिष्ट व्यंजन स्टार्टर के तौर पे सर्व कर सकते है।
#CA2025
#week20
#स्टार्टर मैजिक
#स्प्रिंग रोल
#spring_roll
#veg_spring_roll
#easy_tasty_veg_spring_roll
#cookpadindia

वेज स्प्रिंग रोल (Veg Spring roll recipe in hindi)

वेज स्प्रिंग रोल ये एक नमकीन स्नैक है। इसे एक पतली रोटी के बीच में नमकीन मिश्रण रखकर रोल बनाकर तला जाता है। ये स्वादिष्ट व्यंजन स्टार्टर के तौर पे सर्व कर सकते है।
#CA2025
#week20
#स्टार्टर मैजिक
#स्प्रिंग रोल
#spring_roll
#veg_spring_roll
#easy_tasty_veg_spring_roll
#cookpadindia

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1घंटा
10 स्प्रिंग रोल
  1. स्प्रिंग रोल शीट :
  2. 1 कप+ 1/4 कप मैदा
  3. 1/2 कपपानी (अंदाजन)
  4. 2 टेबल स्पूनतेल
  5. स्टफिंग :
  6. 1 कपपत्ता गोभी लंबी पतली कटी हुई
  7. 1/2 कपगाजर पतली लंबी कटी हुई
  8. 1/2 कपशिमला मिर्च पतली लंबी कटी हुई
  9. 1/2 कपप्याज पतले लंबे कटे हुए
  10. 1 कपउबले हुए नूडल्स
  11. 2 टेबल स्पूनतेल
  12. 1 टेबल स्पूनलहसुन बारीक कटा हुआ
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1 टी स्पूननमक
  15. 1/4 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  16. 1 टेबल स्पूनमैजिक मसाला
  17. 1 टी स्पूनचिली फ्लेक्स
  18. 1 टी स्पूनचिली सॉस
  19. 1 टी स्पूनसोया सॉस
  20. 1 टी स्पूनटोमेटो केचअप
  21. 1 टी स्पूनसिरका
  22. 1/8 टी स्पूनअजीनोमोटो
  23. मैदे की पेस्ट :
  24. 2 टी स्पूनमैदा + पानी
  25. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

1घंटा
  1. 1

    शीट बनाने के लिए एक परात में 1 कप मैदा ले, अब पानी डालकर मुलायम आटा गूंद ले, अब ढककर 10 मिनट रखें। दस मिनट बाद 1 टी स्पून तेल डालकर अच्छे से मसलकर आटे के दस पेड़े बना ले।

  2. 2

    अब 5 पेड़े को सूखा आटा लगाकर छोटी छोटी रोटी बेले।

  3. 3

    अब एक रोटी पर तेल लगाए उस पर सूखा आटा छिड़के उसके ऊपर दूसरी रोटी रखे उस पे भी तेल लगाकर आटा छिड़के ऐसे पांच रोटी एक के ऊपर एक रखें।अब दोनो तरफ सूखा आटा लगाकर हल्के हाथ से बड़ी रोटी बेल ले।

  4. 4

    अब गरम तवे पे धीमी आंच पर रोटी रखकर उलट पलट कर सेके। थोड़ा रंग बदलने लगे तब चम्मच से ऊपर की एक रोटी निकाल कर पलटे। अब दूसरी साइड की रोटी निकाले। ऐसे सब रोटी सरलता से निकल जाएगी।

  5. 5

    इसी तरह दूसरी पांच रोटी भी बना ले। अगर उसी समय उपयोग में नहीं लेनी हो तो उसे क्लीन रैप में रैप करके ज़िपलोक में डालकर फ्रीजर में रखें। जब रोल बनाने हो तब एक घंटे पहले निकाल ले।

  6. 6

    एक कटोरी में मैदे में पानी डालकर गाडा पेस्ट बना ले। सब्जियां काट ले। हरी मिर्च लहसुन काट ले।

  7. 7

    अब बड़ी कड़ाई में 2 टेबल स्पून तेल गरम करने रखें, उसमें लहसुन डालकर थोड़ी देर भुने। अब सब्जियां और हरी मिर्च डालकर मिला ले। अब नमक, सॉस, मसाले, सिरका और अजीनोमोटो डालकर मिला ले। अब नूडल्स डालकर मिला ले और मिश्रण एक प्लेट में निकाल ले।

  8. 8
  9. 9

    अब एक शीट ले उसमें 1 चम्मच भरके स्टफिंग रखें। रोल करके मैदे की पेस्ट लगाकर चिपका ले। गरम तेल में मध्यम आंच पर सुनहरे तल ले।

  10. 10

    अब काटकर सॉस के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Dipika Bhalla
Dipika Bhalla @cook_1952
पर
Mumbai

Similar Recipes