करौंदा मिर्च

pinky makhija
pinky makhija @pinky8
दिल्ली

#CA2025
करौंदा, जिसे कैरंडा या कैरौंदा भी कहा जाता है, एक छोटा, खट्टा फल है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। इसके फायदों में पाचन में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, और दिल के स्वास्थ्य में सुधार शामिल हैं।  करौंदा फाइबर से भरपूर है पाचन सम्बन्धी समस्याओं को दूर करता हैं करौंदा विटामिन सी का भी स्त्रोत हैं कब्ज में राहत देता हैं! करौंदा को हरी मिर्च के साथ बनाते हैं दोनों का स्वाद बहुत अच्छा लगता हैं!

करौंदा मिर्च

#CA2025
करौंदा, जिसे कैरंडा या कैरौंदा भी कहा जाता है, एक छोटा, खट्टा फल है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है। इसके फायदों में पाचन में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना, और दिल के स्वास्थ्य में सुधार शामिल हैं।  करौंदा फाइबर से भरपूर है पाचन सम्बन्धी समस्याओं को दूर करता हैं करौंदा विटामिन सी का भी स्त्रोत हैं कब्ज में राहत देता हैं! करौंदा को हरी मिर्च के साथ बनाते हैं दोनों का स्वाद बहुत अच्छा लगता हैं!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकरौंदा
  2. 100 ग्रामहरी मिर्च
  3. 1 टेबल स्पूनअजवाइन
  4. 1 टेबल स्पूननमक
  5. 1 टी स्पूनहींग
  6. 1 टेबल स्पूनहल्दी

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    करौंदा को धो कर कट कर लें हरी मिर्च को भी कट कर लें

  2. 2

    अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें अजवाइन और हींग डालें

  3. 3

    फिर उसमें करौंदा और हरी मिर्च डालें

  4. 4

    अब उसमें हल्दी और नमक मिक्स करें

  5. 5

    धीमी आंच पर पकने दें

  6. 6

    जब अच्छे से पक जाए तो सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
pinky makhija
पर
दिल्ली

Similar Recipes