करौंदे का खट्टा मीठा मुरब्बा

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#ca2025
करौंदे का मुरब्बा बहुत स्वादिष्ट चटपटा होता है इसको खाने में बड़ा ही आनंदआटाहै करौंदे की खटास और चाशनी की मिठास मिर्च की कड़वाहट तीनों का समावेश इस मुरब्बेे में स्वाद दे देता है इसको बनाना भी बहुत आसान है और यह बन भी झटपट जाता हैआईए देखें किस प्रकार बनता है

करौंदे का खट्टा मीठा मुरब्बा

#ca2025
करौंदे का मुरब्बा बहुत स्वादिष्ट चटपटा होता है इसको खाने में बड़ा ही आनंदआटाहै करौंदे की खटास और चाशनी की मिठास मिर्च की कड़वाहट तीनों का समावेश इस मुरब्बेे में स्वाद दे देता है इसको बनाना भी बहुत आसान है और यह बन भी झटपट जाता हैआईए देखें किस प्रकार बनता है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामकरौंदा
  2. 1 कटोरीचीनी
  3. 1/2 कटोरीपानी
  4. 1/2 चम्मचनमक
  5. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 2 चुटकीगरम मसाला इच्छा हो तो
  7. 1/4 चम्मचइलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    करौंदे का मुरब्बा बनाने के लिए सबसे पहले करौंदे को दो पानी से धो लें फिर उसको 20 से काटकर उसके बीज निकालना अब एक कढाई चढ़ाई उसमें चीनी डालें उसके बाद उसमें पानी डालें और इसे खोलने देअभी से चेक करें कि इसमें एक तार की चाशनी बन गई है

  2. 2

    चीनी को कटोरी में निकाल ले फिर एक कढाई चढ़ाए कढ़ाई में चीनी डालें उसके बाद इसमें पानी डालें और इसे खौलने दे चीनी आप अपने स्वाद अनुसार घटा या बढ़ा सकते हैं

  3. 3

    जब यह दो-तीन मिनट तक खौल जाए फिर इसको चेक करें कि आपकी चाशनी एक तार की बन गई है अगर एक तार की बन गई है तो समझे आपकी चाशनी बनकर तैयार है

  4. 4

    अब उसमें कटे हुए करौंदे डालें और उसे दो-तीन मिनट पकने दे आचं मध्यम स्लो रखनी है अब इसमें नमक व मिर्च डाल दें शुरू में चाशनी व्हाइट कलर की दिखेगी धीरे-धीरे करौंदे अपना रंग छोड़ देंगे और चाशनी का कलर रेड हो जाएगा

  5. 5

    4- 5 मिनट में करौंदे बन कर तैयार हो जाएंगे अब इसमें इलायची पाउडर डाल दे इसको ज्यादा नहीं पकाना है वरना यह बहुत ज्यादा गल जाएंगे यह हल्के से क्रंची ही अच्छे लगते हैं गैस बंद कर दे

  6. 6

    ठंडा होने पर इसे आप एयरटाइट डब्बे में बंद करके रख दें इसे आप आराम से दो-तीन महीने तक रख कर खा सकते हैं चाशनी को ज्यादा देर तक भी नहीं पकाना है इससे करोदें कड़े कड़े हो जाते हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

Similar Recipes