आम पापड़

Mohini Tiwari
Mohini Tiwari @cook_9289352
Lucknow

आमरस पापड़

आम पापड़

2 होम शेफ्स इसे बनाने वाले हैं

आमरस पापड़

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

10मिनट
  1. 2 बड़े (500 ग्राम)आम -
  2. 2 टेबल स्पूनचीनी
  3. 2छोटी इलाइची (छील लीजिये)

कुकिंग निर्देश

10मिनट
  1. 1

    आम को धोइये, छीलिये और गूदे को टुकड़ों में काट लीजिये.

  2. 2

    आम के टुकड़े, चीनी और इलाइची मिला कर बारीक पीस लीजिये. 

  3. 3

    किसी बर्तन में आम और चीनी का ये पिसा हुआ घोल डालिये और आग पर पकने के लिये रख दीजिये.

  4. 4

    उबाल आने के बाद चमचे से चलाते हुये 10 मिनिट तक पका लीजिये.

  5. 5

    किसी प्लेट या ट्रे को घी लगाकर चिकना कर लीजिये और इस आम के पके हुये घोल को प्लेट में डाल कर पतला फैला दीजिये. 

  6. 6

    इस प्लेट को धूप में सुखाने रख दीजिये. अगर तेज धूप है तो आम पापड़ सुबह से शाम तक ही सूख कर तैयार हो जाता है.

  7. 7

    धूप चले जाने के बाद आप आम पापड़ की प्लेट को कमरे या किचन कही भी रख सकते है,

  8. 8

    आम पापड़ की प्लेट किचन के अन्दर आप बिलकुल पतला कपड़ा या जाली से ढक रक रख सकते हैं.

  9. 9

    ये आम पापड़ हवा में भी सुखता रहता है,

  10. 10

    सूखे आम पापड़ को आप चाकू की नोक से किनारे से निकालेंगे तो उसकी पूरी परत निकलने लगती हैं,

  11. 11

    यदि आम पापड़ किसी जगह से गीला रह गया है तब वह उस जगह चिपकता है.

  12. 12

    अगर आम पापड़ निकालते समय प्लेट में कहीं भी चिपके तब आम पापड़ को और सूखने के लिये रखिये.

  13. 13

    पूरी तरह आम पापड़ के सूखने पर चाकू की सहायता से आम पापड़ को किनारे से अलग कर लीजिये और किनाने को हाथ से पकड़ कर पूरा पापड़ प्लेट से निकाल लीजिये.

  14. 14

    इस आम पापड़ को चाकू से अपने मन पसन्द आकार और साइज में काट सकते है.

  15. 15

    ये आम पापड़ के कटे हुये टुकड़े एक के ऊपर एक या कई टुकड़े रखकर परत लगाकर रखा जा सकता है.

  16. 16

    आम पापड़ को आप फ्रिज में रखकर 1-2 महिने तक खा सकते हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mohini Tiwari
Mohini Tiwari @cook_9289352
पर
Lucknow

कमैंट्स

Similar Recipes