कच्ची बड़ी / मंगोड़ी की सब्जी Kachhi Badi / Mangode ki sabji recipe in hindi

Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211

#दाल से बने व्यंजन

कच्ची बड़ी / मंगोड़ी की सब्जी Kachhi Badi / Mangode ki sabji recipe in hindi

#दाल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्राममूंग की दाल धुली हुई
  2. 2-3 टेबलस्पूनबेसन
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1/2 चम्मचहल्दी
  5. 1/4 चम्मचहींग
  6. 3-4हरी मिर्च
  7. आवश्यकतानुसारतेल तलने के लिए
  8. ग्रेवी-
  9. 2-3 बड़ेप्याज
  10. 1/2"अदरक
  11. 7-8लहसुन कली
  12. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1/2 चम्मचगर्म मसाला
  14. 1/2 चम्मचहल्दी
  15. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च
  16. स्वादानुसारनमक
  17. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  18. स्वादानुसारअमचूर (एच्छिक)
  19. 2तेज पत्ता
  20. 3-4 टेबलस्पूनतेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे दाल को धो कर 4-5घंटे के लिए भिगो दे।

  2. 2

    अब दाल से अतिरिक्त पानी निकाल कर दाल को मिर्च के साथ पीस ले।

  3. 3

    अब दाल के पेस्ट मे बेसन नमक हल्दी हींग व चुटकी भर सोडा डाल के खूब फेट ले।

  4. 4

    अब कड़ाही मे तेल गरम कर छोटी छोटी पकोड़िया तल ले।

  5. 5

    प्याज अदरक लहसुन व मिर्च को एकसाथ मिक्सी मे पीस ले।

  6. 6

    अब एक पैन मे तेल डाले गरम होने पर तेजपत्ता डाले अब प्याज का पेस्ट डाल कर गुलाबी होने तक भूने।

  7. 7

    धनिया पाउडर,गर्म मसाला हल्दी, देगी मिर्च को थोड़े पानी मे घोल कर प्याज के पेस्ट के साथ तेल छोड़ने तक भूने।

  8. 8

    आब ग्रेवी के लिए पानी डाले और नमक डाले उबाल आने पर तली हुई पकौड़ी डाल कर कुछ देर पकाये।

  9. 9

    कसूरी मेथी डाल कर गैस बंद कर दे।

  10. 10

    गरमागरम सब्जी रोटी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Singh
Poonam Singh @cook_8925211
पर

कमैंट्स

Similar Recipes