वरण फळ (चकोल्या)

Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
United Kingdom

#दाल से बने व्यंजन

वरण फळ (चकोल्या)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#दाल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 11/2 कपगेहूँ का आटा
  2. स्वादानुसारनमक
  3. 1/2 चम्मचराई
  4. 1/2 चम्मचजीरा
  5. 1 चम्मचतेल / घी
  6. 1 चम्मचलहसुन का पेस्ट
  7. चुटकी हींग
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 चम्मचमेथी सीड
  10. 10-12कड़ी पत्ता
  11. 1हरी मिर्च कटी हुई
  12. 2 कपउबली तुवर की दाल
  13. 2 कपपानी
  14. 1टोमॅटो कटा हुआ
  15. 1 चम्मचगोडा मसाला
  16. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 चम्मचगुड
  18. 1/2 चम्मचइमली पल्प

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक परत मे गेहू का आटा लेकर उसमे नमक डाल के मिलाए और पानी डाल के आटा गूँथ लें। आटा को तैल लगाकर ढक कर रखे। आधा घंटे तक रखे।

  2. 2

    एक कड़ाई मे घी डाल के राई डाले तड़काए। जीरा डाले,लहसुन का पेस्ट 30 सेकंड भूनें। हींग, हल्दी पाउडर, मेथी सीड, कड़ी पत्ता, हरी मिर्च, डाल के अच्छी तरह से मिक्स कर लीजिए ।उबली हुई तुवर की दाल, टमाटर, गोडा मसाला, लाल मिर्च पाउडर, पानी, नमक, इमली का पल्प डाल के मिक्स कर लें और उबाल आणे दीजिए ।

  3. 3

    एक लोई लेके चपाती बेली ये। अपको जो शेप बनाना चाहते हैं वो शेप में काट कर लीजिए। चकोल्या दाल में डाल दीजिए। ढक कर रखे 30 मिनट तक लो आच पर रखें।

  4. 4

    ज्यादा गाढ़ा हो रहा है तो पानी डालिए और। एक उबाल आणे के बाद गैस बंद कर दीजिए।

  5. 5

    दाल फल तयार है गरमा गरम पापड, अचार के साथ घी डाल के परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Raghini Phad
Raghini Phad @cook_12004976
पर
United Kingdom

कमैंट्स

Similar Recipes