उड़द दाल बड़ी वाली चना दाल

Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969

#दाल से बने व्यंजन

उड़द दाल बड़ी वाली चना दाल

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#दाल से बने व्यंजन

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
३-४
  1. 1/2 कपचने की दाल
  2. 1उड़द दाल बड़ी
  3. 2टमाटर
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2 इंचअदरक - लम्बा टुकड़ा (एक चम्मच पेस्ट)
  6. 1-2 टेबल स्पूनतेल या घी
  7. 1 पिन्चहींग -
  8. 1/4 छोटी चम्मचजीरा -
  9. 1/5 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर -
  10. 1 छोटी चम्मचधनियां पाउडर -
  11. 1/5 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर -
  12. 3/4 छोटी चम्मचनमक
  13. 1 टेबल स्पूनहरा धनियां

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    चने की दाल को पानी में 15 मिनट भिगोकर रखें।

  2. 2

    उड़द दाल की बड़ी को घी में तल कर रखें।

  3. 3

    टमाटर, हरी मिर्च और अदरक को मिक्सी से बारीक पीस लीजिये।कुकर में घी डाल कर गरम कीजिये।हींग और जीरा डाल दीजिये। हींग, जीरा भुनने के बाद, हल्दी पाउडर, धनियां पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल दीजिये।

  4. 4

    और पिसा हुआ टमाटर का मिश्रण डाल कर, मसाले को तब तक भूनें जब तक कि उसके ऊपर तेल तैरने लगे। भुने हुये मसाले में तली हुई बड़ी और चने की दाल डाल कर, चमचे से चला कर 2-3 मिनिट तक भूनिये।1 1/2 कप पानी और नमक डाल कर मिला दीजिये, कुकर बन्द कर दीजिये।

  5. 5

    कुकर में 1 सीटी आने के बाद गैस धीमी कर दीजिये, धीमी गैस पर सब्जी को 4 - 5 मिनिट तक पकने दीजिये, गैस बन्द कर दीजिये। कुकर में प्रेसर खतम होने के बाद कुकर खोलिये और सब्जी में हरा धनियां मिला दीजिये।

  6. 6

    चने की बड़ी वाली दाल को प्याले में निकाल लीजिये।हरे धनिये की पत्तियों और कटी हरी मिरच डाल कर सजाइये।चपाती, नान, परांठे के साथ परोसिये और खाइये।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sadhana Mohindra
Sadhana Mohindra @cook_12095969
पर

कमैंट्स

Similar Recipes