पाँव भाजी (Paav bhaji recipe in hindi)

Vinita Jain
Vinita Jain @cook_7319793

बच्चो की मनपसंद

पाँव भाजी (Paav bhaji recipe in hindi)

बच्चो की मनपसंद

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 4उबले आलू
  2. 500 ग्रामकद्दू काटा हुआ
  3. 500 ग्रामलोकी कटी हुई
  4. आवश्यकता के अनुसार अदरक
  5. आवश्यकता के अनुसार हरी मिर्च
  6. आवश्यकता के अनुसार धनिया
  7. 2प्याज़ छिले
  8. 1/2 कपबीन्स
  9. 1/2 कपफूलगोभी
  10. 1/2 कपमटर
  11. 1 छोटा चम्मचभाजी मसाला
  12. 1निम्बू का रस
  13. 4-5 छोटा चम्मचतेल
  14. 1 छोटा चम्मचनमक
  15. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1स्वादानुसार हल्दी पाउडर
  17. 2 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  18. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  19. 1/2 छोटा चम्मचजीरा
  20. 1/4 छोटा चम्मचहींग
  21. 4-5टमाटर प्यूरी
  22. 1 पैकेटपाव

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जिया को काट लेंगे और उबालगे टमाटर और प्याज़ को छोड़कर.नमक और हल्दी डालकर उबालेंगे.

  2. 2

    बाद में एक पैन में तेल डालेंगे और हींग जीरा तड़कायेंगे बाद में टमाटर प्यूरी डालेंगे और मिर्च और अदरक पेस्ट भी मिला देंगे और सभी सामग्री मिलायेंगे और मिक्स करेंगे अच्छे से.साथ में भाजी मसाला भी मिलायेंगे ग्रेवी तैयार होने पर भाजी मिला देंगे.

  3. 3

    बाद में धीमी आंच पर पकने दे और मैश करते रहे. 1-20 मिनिट तक पकने दे.बाद में धनिया और प्याज़ डालकर परोसें और साथ में पाँव में घी लगाकर तवे पर सेक ले.

  4. 4

    बाद में पाँव साथ में भाजी गरम गरम निम्बू डालकर और मक्खन डालकर परोसें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vinita Jain
Vinita Jain @cook_7319793
पर

कमैंट्स

Similar Recipes