गोभी कोफ्ता (Gobhi Kofta recipe in hindi)

Rohit Shikha Jaiswal
Rohit Shikha Jaiswal @cook_9323860

गोभी कोफ्ता (Gobhi Kofta recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

४०-५०मिनट
2-3 सर्विंग
  1. 1छोटी गोभी
  2. 1 छोटी कटोरी बेसन
  3. 2बड़े प्याज
  4. 2बड़े लाल टमाटर
  5. 3-4हरी मिर्ची
  6. 5-6कली लहसुन
  7. 1 गांठ छोटी अदरक
  8. हरी धनिया
  9. 1 चम्मच काली मिर्च साबुत
  10. 1 चम्मच जीरा साबुत
  11. 1चम्मच पिसी हल्दी
  12. 1 चम्मच गरम मसाला
  13. 100 ग्रामअमूल फ्रेश क्रीम
  14. 2-3 चम्मच रिफाइंड तेल

कुकिंग निर्देश

४०-५०मिनट
  1. 1

    सर्वप्रथम गोभी को अच्छे से धोकर थोड़ी देर के लिए रख दें । जब पानी निकल जाए तब उसे महीन कद्दूकस से घिस ले।

  2. 2

    टमाटर,प्याज को बड़े-बड़े पीस में काट लें ।उसे मिक्सी मे डाल दे साथ ही उसमें १/२ चम्मच जीरा १/२ चम्मच काली मिर्च लहसुन १/४ चम्मच हल्दी डालकर पेस्ट बना ले।

  3. 3

    एक कढ़ाई में एक चम्मच तेल रिफाइंड या सरसों का डालकर उसे उसमें एक १-४चम्मच जीरा, १/२ चम्मच बनारसी राई डाले उसमें १/४ हल्दी डाल डालें और भून ले। फिर उसी में बेसन को डालकर हल्की हल्की आंच में भून ले।

  4. 4

    ठंडा होने के बाद बेसन को घिसे हुए गोभी में मिलाकर थोड़ा सा नमक डालकर गूंंद ले।

  5. 5

    फिर उसके छोटी छोटी गोली या कोई भी आकार बना ले।

  6. 6

    तेल में मध्यम आंच में डाल कर कोफ्ते को निकाल ले।

  7. 7

    एक कढ़ाई में एक चम्मच रिफाइंड तेल या सरसों का तेल डालें।

  8. 8

    उसमें जीरा,बनारसी राई, काली मिर्च डालें और भून ले।

  9. 9

    फिर टमाटर का पिसा हुआ पेस्ट डालकर मसाले को भूने जब गाढ़ा हो जाए तो उसमें दो से तीन कप पानी डालें फिर उसे पकाए।

  10. 10

    ग्रेवी तैयार होने वाली हो तब उसमें एक चम्मच गरम मसाला डाल दे और 5 मिनट तक पकाएं धीमी आंच पर

  11. 11

    अब उसमें तले हुए कोफ्ते डाल दें और फिर उसे 5 से 10 मिनट तक ढक कर पकाएं

  12. 12

    गोभी कोफ्ते तैयार अब उसमें बारीक कटे हुए हरी धनिया डालें साथ ही सर्व करते समय उसके ऊपर फ्रेश क्रीम भी डालें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rohit Shikha Jaiswal
Rohit Shikha Jaiswal @cook_9323860
पर

कमैंट्स

Similar Recipes