स्मोकी फ्लेवर वाली दाल फ्राई (Smoky flavoured Dal fry recipe in hindi)

Rani Soni
Rani Soni @cook_8097189

स्मोकी स्वाद रोजमर्रा की साधारण दाल फ्राई के लिए एक अलग ही स्वाद दे सकता है और आपको ऐसा लगता है कि आप ढाबा शैली में भोजन कर रहे हैं

स्मोकी फ्लेवर वाली दाल फ्राई (Smoky flavoured Dal fry recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

स्मोकी स्वाद रोजमर्रा की साधारण दाल फ्राई के लिए एक अलग ही स्वाद दे सकता है और आपको ऐसा लगता है कि आप ढाबा शैली में भोजन कर रहे हैं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग्स
  1. 1 कपतुवर दाल
  2. 2बड़ा चम्मच चना दाल
  3. 1-2हरी मिर्च के टुकड़े लम्बाई में
  4. 1मध्यम आकर के प्याज़ बारीक़ कटी
  5. 1मध्यम आकर के टमाटर बारीक़ कटा
  6. 1/2 इंचअदरक किसा हुआ
  7. 1/2 छोटा चम्मचलहसुन
  8. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1मध्यम आकार के टमाटर बारीक़ कटा
  10. लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2बड़ा चम्मच नमक स्वादानुसार
  12. 2.5 कपपानी प्रेशर कुकिंग के लिए
  13. 1बड़ा चम्मच पीसी कसूरी मेथी
  14. 1चम्मच घी
  15. 2 बड़ी चम्मच.घी तड़का के लिए
  16. 1बड़ा चम्मच जीरा
  17. 2सुखी लाल मिर्च
  18. 1चुटकी भर हींग
  19. 1/2 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. स्मोकी फ्लेवर के लिए
  21. 1/4 छोटा चम्मचघी
  22. 1कोयले के छोटे टुकड़े
  23. सजाने के लिए
  24. बारीक़ कटी धनिया पत्ती

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दोनों दाल में से पानी सुखा ले..प्रेशर कुकर में जरुरत के हिसाब से पानी लेकर दाल डालें हल्दी डालें और 3 सिटी ले.

  2. 2

    एक पैन में घी डालें..उसमे जीरा,लहसुन, अदरक,हरी मिर्च,प्याज़,टमाटर पकाए..अब हल्दी,लाल मिर्च पाउडर, नमक डालें और मिलाये..दाल डालें..पानी डालें थोड़ा और मिलाये..कसूरी मेथी डालें..गैस बंद करें.

  3. 3

    कोयले के टुकड़े को गैस के ऊपर गरम करें. अब एक छोटा कटोरा को डाल के अंदर रखे..कोयले के टुकड़े को उस कटोरा में रखे और घी डालें..ढक्कन से ढक दे 10 मिनिट स्मोकी फ्लेवर के लिए.

  4. 4

    अब एक पैन में घी गरम करें. जीरा डालें, उसमे सुखी लाल मिर्च, हींग, लाल मिर्च पाउडर डालें और ये तड़का के ऊपर डाल के धनिया से सजाये और जीरा चावल के साथ परोसे.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rani Soni
Rani Soni @cook_8097189
पर

कमैंट्स

Similar Recipes