राइस इडली विथ नारियल चटनी और सांभर (Rice Idli with coconut chutney and Sambhar recipe in hindi)

Asha Sharma
Asha Sharma @cook_9679944

# zerooil

राइस इडली विथ नारियल चटनी और सांभर (Rice Idli with coconut chutney and Sambhar recipe in hindi)

# zerooil

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

2 सर्विंग्स
  1. 3 कपइडली राइस
  2. 1 कपउड़द दाल
  3. 1 कपदही थोड़ा खट्टा
  4. स्वादानुसारनमक
  5. 1इनो पाउच
  6. 1 बड़ी चम्मच.नारियल पाउडर (कद्दूकस)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल और चावल को अच्छे से वाश करें और अलग _अलग ओवरनाइट भिगोयें. दाल और चावल दोनों को अलग ग्राइंड करें.अब दोनों को मिक्स करें और उसमे दही नमक और नारियल पाउडर मिक्स करें.5_6 घंटा तक कवर कर के रख दे.

  2. 2

    खमीर के बाद इस घोल को 2 मिनिट तक अच्छे से मिक्स करें.

  3. 3

    इडली मेकर में 1 कप पानी डालके बॉईल करें.अब इसमें इनो पाउच मिक्स करें.इडली सांचे में घोल डाल कर स्टैंड को मेकर में रख दे.

  4. 4

    इडली रेडी होने में 8_10 मिनिट लगते है.नाइफ से चेक करें.नाइफ क्लीन है तो इडली रेडी है.

  5. 5

    इडली को नारियल चटनी और सांभर के साथ सर्व करें.

  6. 6

    नारियल चटनी और सांभर की रेस आलरेडी सूजी इडली के साथ मेंशनएड है.

  7. 7

    सभी को धन्यवाद।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Asha Sharma
Asha Sharma @cook_9679944
पर

कमैंट्स

Similar Recipes