सांभर इडली (sambhar idli recipe in hindi)

Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. सांभर के लिए -
  2. 1 कपअरहर दाल (1/2 घंटे भीगी हुई)
  3. 1 कपकटी हुई घीया (लौकी)
  4. 1 कपबैंगन कटे हुए
  5. 1 कपकालीफल कटा हुआ
  6. 1-2गाजर कटी हुई
  7. 3-4लाल टमाटर
  8. 3मीडियम प्याज
  9. 3-4हरी मिर्च
  10. 2-3लाल सूखी मिर्च
  11. 5-6करी पत्ते
  12. 1/2 कपइमली का पल्प
  13. 1 चम्मचराई
  14. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  15. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मचघर का मसाला
  17. 2 चम्मचसांभर मसाला
  18. घी या ऑइल जरूरत अनुसार
  19. नमक स्वादानुसार
  20. इडली के लिए -
  21. 2 कपसूजी
  22. 1 कपदही
  23. 1इनो पैकेट
  24. 1 चम्मचनींबू का रस
  25. नमक स्वादानुसार
  26. ऑइल जरूरत अनुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक कुकर में भीगे हुई दाल, सारी सब्जियों को डालकर, हल्दी पाउडर, नमक स्वादानुसार, 3 गिलास पानी डालकर कुकर का ढक्कन लगाकर 3-4 सीटी लगाकर गैस बंद कर दीजिए

  2. 2

    अब टमाटर, प्याज, अदरक और हरी मिर्च को काटकर पेस्ट बनाएं

  3. 3

    एक कड़ाई में घी गरम कीजिए, राई चटकाए और लाल मिर्च और करी पत्ते डालकर कुछ सेकंड भूनें फिर प्याज टमाटर की प्यूरी डालकर अच्छी तरह मिलाएँ और घी छोड़ने तक ढककर 3-4 मिनट स्लो गैस पर पकाएँ और सारे मसाले और सांभर मसाला डालकर मिलाए 1-2 मिनट भूनें

  4. 4

    अब कुकर का ढक्कन खोल कर देखे, उसको चम्मच या बीटर से मिक्स कर लीजिए, जरूरत अनुसार पानी डालकर 3-4 मिनट मीडियम गैस पर उबालें, तैयार प्यूरी और इमली का पल्प डालकर अच्छी तरह से मिक्स कीजिए, 2-3 मिनट स्लो गैस पर पकाएँ

  5. 5

    इडली के लिए - एक बड़े बाउल मे सूजी, दही और नमक स्वादानुसार डालकर थोड़ा थोड़ा पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार कीजिए (15 से 20 मिनट तक ढककर रखें)

  6. 6

    फिर इडली स्टैंड को ऑइल से चिकना कर लीजिए, तैयार इडली घोल में इनो और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएँ, इडली साचे में भरकर, 8-10 तक स्टीम कीजिए, चाकू से चेक कर लीजिए। इडली बनकर तैयार है

  7. 7

    गरमा गरम सांभर के साथ इडली परोसीए और आनंद लीजिएगा

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sonika Gupta
Sonika Gupta @cook_12336747
पर

Similar Recipes