इडली सांभर (Idli sambhar recipe in Hindi)

Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757

#मार्च2

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. इडली के लिए--
  2. 1 गिलास चाॅवल
  3. 1/2 गिलासधुली उरद दाल
  4. 1 चम्मचईनो
  5. 1 कटोरी पोहा
  6. सांभर के लिए
  7. 1 कटोरी अरहर दाल
  8. 7-8करी पत्ता
  9. 1/2 चम्मचराई
  10. 1 चम्मचनमक
  11. 1बैगन
  12. 1लौकी
  13. 1कद्दू
  14. 1टमाटर
  15. 1प्याज
  16. 1/2 चम्मचलाल पिसी मिर्च
  17. 1हरी मिर्च
  18. 1साबुत लाल मिर्च
  19. 1 चम्मचसांभर मसाला
  20. आवश्यकता अनुसारतेल
  21. नारियल और चना दाल की चटनी के लिए--
  22. 1 कटोरी चना दाल
  23. 1नारियल
  24. 4-5करी पत्ता
  25. 1/2 छोटी चम्मचराई
  26. 1 छोटा चम्मचनमक
  27. 1साबुत लाल मिर्च
  28. 1हरी मिर्च
  29. 3-4 लहसुन की कलियां
  30. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    इडली पेस्ट को जिस राउंड से फेटना शुरू करे, तो उसी राउंड मे ही फेटे। 5-6 घंटो के लिए चाॅवल और उङद दाल को भिगो दे। पोहे को अलग से भिगोए। भिगने पर सभी को अच्छे से रगङे हुए 4-5 बार धोने के बाद पोहा,दाल, चाॅवल को एक साथ मिक्सर मे चिकना पिसे। उसके बाद उसमे स्वादानुसार नमक डाल कर मिला कर गरम जगह पर रख दे। बनाते समय पेस्ट मे ईनो डाल कर फेटे और इडली पाॅट मे हल्का तेल लगाकर पेस्ट डाल कर 15 मि. तक पकाए।

  2. 2

    सांभर के लिए सब से पहले कुकर मे अरहर दाल को धो कर पानी, नमक,हल्दी, बैगन,टमाटर, हरी मिर्च, कद्दू, लौकी हल्का सा तेल डालकर 3-4 सीटी आने तक पाए। कढाई मे तेल गरम कर राई,साबुत लाल मिर्च, कढी पत्ता के तङकने पर पका दाल डाल दे।मिर्ची पाउडर, सांभर मसाला डाल दे।

  3. 3

    नारियल और चना दाल की चटनी--कढाई मे तेल गरम कर लहसन की कलिया, हरी मिर्च डाले सुनहरा होने पर चना दाल डालकर 2 मि.भुने।फिर नारियल के टुकङो को डालकर गैस बंद करके थोङा पानी डाल दे। हल्का ठंडा होने पर चिकना पिस कर, जरूरत अनुसार पानी, नमक मिलाए। चम्मच मे तेल गरम कर राई, साबुत लाल मिर्च, कढी पत्ते से तङका लगाए।चटनी तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Aasha Tiwari
Aasha Tiwari @cook_21179757
पर

कमैंट्स

Similar Recipes