मुगलई पराठा (Mughlai paratha recipe in hindi)

Mamta Rateria
Mamta Rateria @cook_14388742

#vw

शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 200 ग्रामकद्दूकस किया हुआ पनीर
  2. 1 कप शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  3. 1 कपगाजर बारीक कटी हुई
  4. 1/2 कप पत्ता गोभी बारीक कटी हुई
  5. 1/2 कपबीन्स बारीक कटी हुई
  6. 1 चम्मच अदरक लहसन का पेस्ट
  7. 3 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. नमक स्वाानुसार
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  11. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  12. 1/2 चम्मच जीरा पाउडर
  13. 1/2 चम्मच काली मिर्ची पाउडर
  14. 1/2 चम्मच अमचूर पाउडर,
  15. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  16. 6 बड़े चम्मचतेल
  17. 2 कपमैदा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मैदा गूंथना है । एक बाउल में मैदा ले, उसमें २ चम्मच तेल डालिए, नमक स्वदानुसार, पानी डालकर नरम मुलायम डफ बना लीजिए। थोड़ा तेल डाल कर १ घंटे के लिए ढक कर रख दीजिए।

  2. 2

    एक पैन रखिए स्टोव पर। १ बड़े चम्मच तेल डालिए। तेल गरम हो जाए तो उसमें कटी हरी मिर्च डालिए फिर प्याज डाल कर २ मिनिट चलाए। उसके बाद सारी सब्जियां डाल दे २ मिनट चलाए। फिर कद्दूकस किए हुए पनीर डाल कर मिलाएं। उसके बाद

  3. 3

    उसमें अदरक लहसन का पेस्ट डाल दीजिए,और सारे मसाले डाल कर अच्छे से मिला लीजिए ।५ मिनिट तक पकाए जब तक सब अच्छे से मिक्स मा हो जाए। आपका मसाला तैयार।

  4. 4

    एक लोई ले उसको रोटी जितनी बड़ी गोलाकार में बेल लीजिए।बिचो बीच तैयार मसाला भर कर पॉकेट जैसे बंद करें। और थोड़ा बेलिए।

  5. 5

    अब इसे गरम तवे पर थोड़ा तेल या मखन लगा कर दोनों तरफ कम आंच में लाल करारी होने तक सेकिए। लीजिए मुगलई पराठा तैयार। इसे आप चटनी, रायता या अचार के साथ खा सकते है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Mamta Rateria
Mamta Rateria @cook_14388742
पर

Similar Recipes