स्ट्रीट स्टाइल मुगलई पराठा (street style mughlai paratha recipe in Hindi)

Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश

#FM1 #dd1
नमस्कार, आज हम बनाने जा रहे है स्ट्रीट स्टाइल वेज मुगलई पराठा।मुगलई पराठा वैसे तो मैदे से बनता है किंतु मैंने इसे ज्यादा हेल्थी बनाने के लिए इसे आटे से बनाया है और इसमें बहुत थोड़ा सा मैदा मिलाया है। जैसा की इसके नाम से ही पत्ता चलता है मुगलई पराठा बहुत रिच होता है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। ढेर सारी सब्जियां और पनीर की स्टफ़िंग इसके स्वाद को लाजवाब बना देती है। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और यह जल्दी से बन जाता है। इसे आप किसी भी समय और किसी भी तरीके से खा सकते हैं।

स्ट्रीट स्टाइल मुगलई पराठा (street style mughlai paratha recipe in Hindi)

1 कमेंट

#FM1 #dd1
नमस्कार, आज हम बनाने जा रहे है स्ट्रीट स्टाइल वेज मुगलई पराठा।मुगलई पराठा वैसे तो मैदे से बनता है किंतु मैंने इसे ज्यादा हेल्थी बनाने के लिए इसे आटे से बनाया है और इसमें बहुत थोड़ा सा मैदा मिलाया है। जैसा की इसके नाम से ही पत्ता चलता है मुगलई पराठा बहुत रिच होता है और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगता है। ढेर सारी सब्जियां और पनीर की स्टफ़िंग इसके स्वाद को लाजवाब बना देती है। इसे बनाना भी बहुत आसान होता है और यह जल्दी से बन जाता है। इसे आप किसी भी समय और किसी भी तरीके से खा सकते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट लगभग
4 लोग
  1. 1 कपगेहूं का आटा
  2. आटा लगाने के लिए सामग्री:-
  3. 1 कपमैदा
  4. 1/2 कपसूजी
  5. 1 चम्मचदेसी घी
  6. स्वादानुसारनमक
  7. भरावन के लिए सामग्री:-
  8. 1 कटोरीपनीर मैश किया हुआ
  9. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  10. 1गाजर किसा हुआ
  11. 1शिमला मिर्च अत्यंत बारीक कटा हुआ
  12. 2हरा प्याज़ बारीक कटा हुआ
  13. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  14. 1 चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी हुई
  15. आवश्यकता अनुसारकिसा हुआ अदरक
  16. स्वाद अनुसारलाल मिर्च पाउडर
  17. 1/2 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  18. स्वाद अनुसारनमक
  19. स्वाद अनुसारकुटी हुई कालीमिर्च

कुकिंग निर्देश

15 मिनट लगभग
  1. 1

    सबसे पहले हम पराठा का आटा लगा लेंगे। इसके लिए हम एक परात में गेहूं का आटा, मैदा और सूजी डालेंगे। अब इसमें स्वादानुसार नमक डालेंगे। अब इसमें एक चम्मच देसी घी डालेंगे। इसे हाथों से मसलते हुए अच्छे से मिलाएंगे। थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए एक नरम आटा गूथ कर तैयार कर लेंगे। आटे को ढककर रख देंगे।

  2. 2

    अब हम इसका भरावन तैयार कर लेंगे
    सबसे पहले हम सभी सब्जियों को बहुत अच्छे तरीके से धो लेंगे। अब हम पत्ता गोभी को एकदम पतला पतला और बारीक काट लेंगे। गाजर को किस लेंगे। हरी मिर्च और धनिया पत्ती को बारीक काट लेंगे। शिमला मिर्च को भी अत्यंत बारीक काट लेंगे। हरे प्याज़ को पत्ता सहित छोटा-छोटा बारीक काट लेंगे।

  3. 3

    अब एक बड़े बाउल में सभी सब्जियों को डालेंगे। अब इसमें मैश किया हुआ पनीर डालेंगे। अब इसमें स्वादानुसार नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और कुटी हुई कालीमिर्च डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। नमक डालने के बाद सब्जियां पानी छोड़ेगा। इसीलिए इसे हाथों से अच्छे से निचोड़ देंगे, ताकि हमारा स्टफ़िंग पराठा में आसानी से भर पाए। हमारा स्टफ़िंग तैयार है।

  4. 4

    अब पराठे के लिए एक लोई लेंगे और इसे रोटी की तरह बेल लेंगे। अब हम इसके बीच में स्टफिंग रखेंगे और चारों तरफ से परांठे को फोल्ड करते हुए बंद कर देंगे। इसी तरह से सभी परांठे बना कर तैयार कर लेंगे।

  5. 5

    अब हम पहले से गर्म तवे पर हल्का सा घी लगाएंगे और उसे किसी पतले सूती कपड़े से पोंछ लेंगे। अब हम तवे पर पराठा डालेंगे। 2 मिनट बाद पराठे को पलट देंगे। अब हम दोनों तरफ देसी घी लगाते हुए पराठे को पलटी से दबा दबा कर मध्यम आंच पर लाल होने तक शेक लेंगे। मध्यम आंच पर सेकने से पराठे कुरकुरे बनेंगे।

  6. 6

    लीजिए स्ट्रीट स्टाइल स्वादिष्ट मुगलई पराठा तैयार है। वैसे तो यह पराठा ऐसे ही खाने में अत्यंत स्वादिष्ट लगता है, किंतु आप चाहे तो इसे अचार, अपने पसंद की सब्जी, चटनी, दही या फिर चाय के साथ खा सकते हैं।

  7. 7

    यदि आपके बच्चे सीजन की सब्जियां खाने में परेशान करते हैं, तो एक बार उन्हें यह मुगलई पराठा बनाकर जरूर खिलाएं। इस पराठे के साथ वह ढेर सारी सब्जियां मिनटों में खा लेंगे और उन्हें यह पराठा अत्यंत पसंद आएगा।🙂

  8. 8
  9. 9
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruchi Agrawal
Ruchi Agrawal @haathkirasoi
पर
खलीलाबाद, उत्तर प्रदेश
मैं एक होम कुक हूँ।मैं एक मारवाड़ी परिवार से हूँ जहाँ खाने की बहुत सारी वैराइटी होती है।मैने बचपन से मेरी मम्मी के साथ रसोई मे उनको काम करते देखा और सीखा है। इसलिये मुझे बचपन से कुकिंग का बहुत शौक है और मुझे नई-नई रेसिपी बनाना और सीखना पसंद है और अपनी रेसिपीज को दूसरों के साथ शेयर करना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है। इसीलिए मैं यहां हूँ जिससे मैं हर रोज़ कुछ नया सिख सकूँ और अपनी रेसिपी से आपलोगो को भी कुछ नया बता सकूँ । अगर आप लोगों को मेरी रेसिपीज पसंद आती हो तो कृपया मुझे फॉलो करें, आप लोग चाहें तो मुझे मेरे ब्लॉग पर भी मिल सकते हैं-https://haathkirasoi.blogspot.comमेरा फ़ेसबुक पेज लिंक है👇👇https://www.facebook.com/haathkirasoi🙏🙏🙂मेरा यूट्यूब चैनल लिंक है👇👇https://youtube.com/channel/UCsVjfgfyZydqblybSTHNGWQ
और पढ़ें

Similar Recipes