खारेक मुखवास (Kharek Mukhwas recipe in hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
Pravina Joshi
Pravina Joshi @cook_15764191

यह मुखवास खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है
खारेक मुखवास (ड्राय डेट माउथ फ्रेशनर)

और पढ़ें
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

सामग्री

3 से 4 दिन
8 सर्विग
  1. 200 ग्रामखारेक (सुखी खजूर)
  2. 30 नींबु का रस
  3. 75 ग्राम पिसी हुई सक्कर
  4. 1/2 चम्मच नमक
  5. 1/2 चम्मचकाला नमक
  6. 1/2 चम्मच काली मिर्च का पाउडर
  7. 1 चम्मच भूना हुआ जीरा पाउडर
  8. चुटकी भर हींग

कुकिंग निर्देश

3 से 4 दिन
  1. 1

    200 ग्राम खारेक को पानी से धोएं ओर 1 पतीले में डाले अब 30 नींबु का रस निकाल के खारेक में डाले ओर उसे रात भर भिगोकर रखें

  2. 2

    सुबह में खारेक को नींबु के रस से निकाले ओर उसे छुरी से खारेक को लंबे टुकड़ों में काट ले ओर पतीले में डाले अब 75ग्राम पिसी हुई सक्कर,1/2 चमच नमक,1/2 चमच काला नमक और 1/2 चमच काली मिर्च का पाउडर,1चमच भूना हुआ जीरा पाउडर और चुटकीभर हींग मिलाकर सब मसाले को मिक्स करें ओर उसे ढक्कन लगाकर के 1 दिन रहने दे 1 दिन बाद खारेक को 1 प्लेट ले ओर उसमे फैला के धूप में 1/2 घंटे रखे बाद में पंखे के नीचे पूरा दिन रखे, रोज खारेक को चमच से मिलाए ओर बाद में ही धूप में रखे यह प्रक्रिया 3 दिन करे

  3. 3

    3दिन बाद और टाईट कंटेनर में भर लें यह मुखवास पूरे साल खराब नहीं होता

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Pravina Joshi
Pravina Joshi @cook_15764191
पर

Similar Recipes