सामग्री

  1. ¼ चम्मच से कमकाला नमक-
  2. 1/2 छोटी चम्मचधनिया पाउडर-
  3. 1/2 छोटी चम्मचभुना जीरा पाउडर-
  4. 1 से 2हरी मिर्च- (बारीक कटा हुआ)
  5. ¼ छोटी चम्मच से कमलाल मिर्च पाउडर-
  6. 1टमाटर (बारीक कटा हुआ)
  7. 1/4 छोटी चम्मचचाट मसाला-
  8. 2 छोटी चम्मचमीठी चटनी-
  9. 1 टेबल स्पूनतेल-
  10. 1/2 छोटी चम्मचनमक-
  11. ½ इंचअदरक- (बारीक कटा हुआ)
  12. 2 छोटी चम्मचहरे धनिया की चटनी-
  13. 2 से 3 टेबल स्पूनहरा धनिया- (बारीक कटा हुआ)
  14. 3 (250 ग्राम)उबले आलू- (कटे हुए)
  15. 2 टेबल स्पूनसेव-

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    झटपट आलू चाट बनाने के लिए सबसे पहले पैन गरम कर लीजिए. गरम पैन में तेल डाल दीजिए. तेल के गरम होते ही, पैन में बारीक कटा अदरक तथा हरी मिर्च़ डाल दीजिए और हल्का सा भून लीजिए. फिर, इसमें धनिया पाउडर डालकर जरा सा भून लीजिए

  2. 2

    इसके बाद, टमाटर, नमक, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर और आलू मसाले में मिक्स करते हुए डालिए. साथ ही भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला, हरे धनिये की चटनी और मीठी चटनी भी डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलने तक मिक्स कर लीजिए और गैस बंद कर दीजिए

  3. 3

    फिर, इसमें बारीक कटा हरा धनिया डालिए और मिला दीजिए. चाट बनकर तैयार है, इसे एक प्लेट में निकाल लीजिए. चाट के ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया और सेव डालकर गार्निश कर दीजिए. झटपट आलू की चाट एकदम रेडी है

प्रतिक्रियाएं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है

कमैंट्स

द्वारा लिखी

Sunita Singal
Sunita Singal @cook_16503740
पर

Similar Recipes