शाही लौकी चने की दाल (Shahi lauki chane ki dal recipe in hindi) रेसिपी मुख्य फोटो

शाही लौकी चने की दाल (Shahi lauki chane ki dal recipe in hindi)

Ruby vasu
Ruby vasu @cook_14470822

शाही लौकी चने की दाल (Shahi lauki chane ki dal recipe in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1छोटी लौकी
  2. 1/4 कपचना दाल
  3. 2प्याज़
  4. 3टमाटर
  5. 8-10काजू
  6. 2हरी मिर्च
  7. 4लहसुन कली
  8. 1" अदरक का टुकड़ा
  9. 2 चम्मचफ्रेश क्रीम
  10. 1 चम्मचकश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1 चम्मचहरा धनिया
  13. पिंच हींग
  14. 1/2 चम्मचजीरा
  15. 1दालचीनी का टुकड़ा
  16. 2हरी इलाइची
  17. 1 चम्मचकिचन किंग पाउडर
  18. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  19. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  20. नमक स्वाद अनुसार
  21. 2 बड़े चम्मच घी
  22. 1 चम्मचआयल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    लौकी को छीलकर काट ले,दाल को 10 मिनट पानी मे भिगो कर रखे

  2. 2

    एक पैन में कटे टमाटर,प्याज़,हरी मिर्च,लहसुन,अदरक और काजू डाल कर उबलने रखे,

  3. 3

    उबलने के बाद ठंडा कर मिक्सी में डाल कर पीस ले

  4. 4

    अब कुकर में घी और आयल डाल कर गरम करे गर्म होने पर उसमे हरी इलाइची और दालचीनी का टुकड़ा डाल कर 2 मिनट तक भूने

  5. 5

    इलाइची और दालचीनी का टुकड़ा अब निकाल दे अब इसमें हींग जीरा चटका ले

  6. 6

    और इसमें पीसा हुआ टमाटर का मिश्रण डाल कर आयल के छोड़ने तक भूने

  7. 7

    अब इसमें सभी मसाले और क्रीम डाल कर 2 मिनट भून लें और इसमें भीगी दाल और कटी लौकी मिला कर 5 मिनट धीमी आंच पर भुने

  8. 8

    2 कप पानी मिला कर 2 सीटी आने तक पकाएं

  9. 9

    अब कुकर का ढक्कन हटा कर इसमें गर्म मसाला मिला दे कटा हरा धनिया डाल कर गरम गरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ruby vasu
Ruby vasu @cook_14470822
पर

कमैंट्स

Similar Recipes