लौकी के कोफ्ते (lauki ke kofte recipe in hindi)

Tripti Mishra
Tripti Mishra @cook_25252089
शेयर कीजिए

सामग्री

30 min
3 लोग
  1. 1लौकी
  2. 150 ग्राम बेसन
  3. 1 चम्मचअजवाइन
  4. 1बड़ा प्याज़
  5. 2टमाटर
  6. 6-7लहसुन की कालिया
  7. 1 छोटाटुकड़ा अदरक
  8. 4-5हरी मिर्च
  9. 1-2तेज पत्ता, छोटी दालचीनी
  10. 1 छोटा चम्मचज़ीरा
  11. 1 छोटा चम्मचहल्दी
  12. 1 छोटा चम्मचधनिया पाउडर
  13. 1 छोटा चम्मचकिचन किंग मसाला
  14. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. सजाने के लिए क्रीम और धनिया पत्ती
  17. तलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

30 min
  1. 1

    पहले लौकी को अच्छे से किस कर उसमें नमक डाल कर 10 min छोड दे. बेसन को हलकी आंच म खुशबु आते तक भुज ले.

  2. 2

    प्याज़, टमाटर, लहसुन, अदरक, हरी मिर्च का fine पेस्ट बना ले.

  3. 3

    लौकी को अच्छे से हाथ से दबा दबा कर सारा पानी निथार ले. भुना बेसन ठंडा होने के बाद मिलाये उसमे बारीक़ काटी मिर्ची, अजवाइन, और थोड़ा किचन किंग मसाला डाल कर गुंथे. बेसन बस उतना ही डेल जीतने में हमारा मिक्सचर bind हो जाये. बेसन ज्यादा करने से कोफ्ते कड़े बनते है। एक पैन में तेल गरम करे और कोफ्ता को मध्यम लाल होते तक तल ले. तेल बहुत ज्यादा गर्म न हो आंच med तो high पे हो. वरना कोफ्ते बाहर से काले हो जायेंगे अंदर कच्चे रह जाते है.

  4. 4

    अब दूसरे कढ़ाई में तेल गरम करे। उसमे ज़ीरा, तेज पत्ता, दालचीनी, खड़ा इलाइचा डाले. फिर पिसा हुआ मसाला डालें और तेल छोड़ने तक पकाएं. हल्दी धनिया मीर्च पाउडर भी डाल दे. मसालों को कढ़ाई के करीने से तेल छोड़ते तक अच्छे से पकाये और फिर उसमें 1-2 गिलास पानी डाले और 1 उबाल आने तक पकने दे. स्वाद अनुसार नमक डालें. और कोफ्ता बॉल्स डाल कर 2 उबाल या ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी हो जाये तब तक पकाये। आपकी डिश तैयार है, बारीक़ काटी धनिया पत्ती और fresh क्रीम से सजाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Tripti Mishra
Tripti Mishra @cook_25252089
पर

कमैंट्स (4)

Similar Recipes