आलू की कचौरी (Aloo ki kachori recipe in Hindi)

Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्राममैदा
  2. 3आलू (उबले हुए)
  3. 1प्याज
  4. 2हरी मिर्च
  5. 2 बड़े चम्मचघी (मोयन कए लिए)
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचुर पाउडर
  8. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  9. 1/2 चम्मचमिर्च पाउडर
  10. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 चम्मचनमक
  12. आवश्यकतानुसारतलने के लिए तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पहले एक बाउल मे मैदा ले उसमे नमक डाले 2 बड़े चम्मच घी डालें और अच्छे से मिक्स करे और थोडा थोडा पानी मिलाते हुये न ज्यादा नर्म और न ही ज्यादा कडक आटा गुन्धे मीडियम गुन्धे और 25-30 मिनट के लिये उपर से हल्की गीली रुमाल लगाकर ढककर रखे

  2. 2

    कचोरी के अंदर भरने के मसाला तैयार करने के लिये 1 पेन मे थोडा तेल गर्म करे उसमे प्याज और हरी मिर्च डाले और चम्मच से चलाते हुये नर्म होने तक भुने ।

  3. 3

    अब आलू और सभी सुखे मसाला मिलाए और 1 मिनट तक पकाए । गेस बंद करके मसाला ठंडा करे।

  4. 4

    अब कचोरी की मैेदा को दोबारा अच्छे से गुथें और समान आकर मे छोटे छोटे बॉल बनाये।

  5. 5

    अब एक बॉल को कटोरी का आकर देकर फेलाये उसमे मसाला भरें । मसाले को प्रैस करे और बॉल का मुंह बंद करके उपर का एक्स्ट्रा आटा निकाले और हथेली से थोडा प्रेस करके कचौरी का शेष दें।

  6. 6

    कडाही मे तेल गर्म करें। उसमें धीमी आंच पर 3-4 कचोरी डालें। और पलटते हुये सब तरफ से गोल्डन ब्राउन तल लें ।इसी तरह सारी कचोरी तल लें।

  7. 7

    कचौरी तैयार है। इसे इमली की चटनी या आपकी मन पसंद चटनी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Swati Choudhary Jha
Swati Choudhary Jha @cook_14517080
पर

कमैंट्स (2)

Neetu Ajeet Verma
Neetu Ajeet Verma @cook_23018589
कचौड़ी बनाते समय आंटा थोड़ा गीला ले?

Similar Recipes