मूंगदाल की मठरी

Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
Gorakhpur,U.P
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटे 30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपगेंहू का आटा
  2. 1/2 कपमैदा
  3. 1/2 कपमूंग दाल
  4. 1/2 टीस्पूनअजवाइन
  5. 1/2 टीस्पूनगरम मसाला पाउडर
  6. 1/2 टीस्पूनलाल मिर्च पाउडर
  7. 1/2 कपतेल मोयन के लिए
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 3 कपतेल (डीप फ्राई के लिए)

कुकिंग निर्देश

1 घंटे 30 मिनट
  1. 1

    मूंगदाल को धोकर 1 घंटे के लिए भिगो दें।एक पैन में दाल को पानी के साथ डाले और एक उबाल आने तक उबाले और छान लें।

  2. 2

    आटे में मूंग दाल,मोयन और बाकी की सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला ले और आवश्यकतानुसार पानी डालकर सख्त आटा गूंथ लें।

  3. 3

    गूँथे हुए आटे से छोटी छोटी लोइया बना ले और उन्हें बेल लें।ध्यान रहे बिल्कुल पतला न बेले।

  4. 4

    बेली गयी मठरियों को धीमी आंच पर गरम तेल में तलने के लिए डाले।

  5. 5

    एक तरफ सुनहला हो जाने पर पलट कर दूसरी तरफ से भी तले।

  6. 6

    दोनों तरफ से सुनहला होने पर मठरियों को छान कर नैपकिन पेपर पर निकाल लें।

  7. 7

    पौष्टिक मूंगदाल मठरियों को चाय के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Gupta
Vandana Gupta @vandana_03
पर
Gorakhpur,U.P
cooking is my passion
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes