गेहूं आटे के खस्ता (Gehun aate ke khasta recipe in Hindi)

Monika Shekhar Porwal
Monika Shekhar Porwal @cook_14420658

गेहूं आटे के खस्ता (Gehun aate ke khasta recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 400 ग्रामगेहूं का आटा
  2. 100 ग्राममैंदा
  3. 200 ग्रामरिफाइन्ड मोअन के लिए
  4. 2 कपउडद की धुली दाल
  5. स्वादानुसारनमक, लाल मिर्च, कसूरी मेथी , अमचूर पाउडर,
  6. स्वादानुसारहल्दी पाउडर, बेकिंग सोडा, धनिया पाउडर,
  7. 1 चम्मच गरम मसाला
  8. आवश्यकता अनुसार रिफाइन्ड तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    दाल को 4-5 घन्टे के लिए भिगो दे बाद में उसे छलनी मे निकाल कर कपडे पर 5 मिनट के लिए फैला कर हल्का सा पानी सुखा ले ।अब दाल को पीस ले ।एक कढाई में तेल गरम करे और उसमे जीरा डाले फिर उसमें पीसी हुई दाल डालकर भून ले फिर उसमे आवश्यकता अनुसार मसाले डालकर हल्का सा भून कर ठंडा कर लें ठंडा होने पर उसमे एक चुटकी बेकिंग सोडा मिलाकर रख ले ।

  2. 2

    एक बर्तन मे आटा,मैंदा और रिफाइन्ड तेल को अच्छे से मिलाकर उसमें नमक डाले और पानी से मुलायम आटा लगा कर तैयार कर लें और 10 मिनट के लिए गीले कपडे से ढक कर रख दे ।

  3. 3

    एक कढाई में तेल गरम करे अब आटे की छोटी छोटी लोईयॉ बना ले और उसमे दाल को भरकर गोल लोई बनाकर चकले पर हल्का सा दबा कर गरम तेल में सुनहरा होने तक तल ले ध्यान रखे कि आँच धीमी होनी चाहिए । खस्ता तैयार है उसे चाय या छोले के साथ सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Monika Shekhar Porwal
Monika Shekhar Porwal @cook_14420658
पर

कमैंट्स

Similar Recipes