चनादाल व्हील वडा

Maya Ghuse
Maya Ghuse @maya3636
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मी.
2 सर्विंग
  1. 2 कपमैदा
  2. 1 कप चना दाल भिगोकर
  3. 1 चम्मचहलदी पाउडर
  4. 1प्याज काटकर
  5. 1/2 चम्मच जीरा
  6. 1/4 चम्मच राई
  7. 1 कपहरी चटनी
  8. 1 चम्मचआमचूर पाउडर
  9. 1 चम्मचअजवायन
  10. 1 चम्मचबडी सौंफ
  11. 5-6करीपत्ता
  12. नमक स्वादानुसार
  13. 3-4 कपतेल फ्राय करने हेतू
  14. 1/2 कप टोमैटो सॉस

कुकिंग निर्देश

20-25 मी.
  1. 1

    बॉउलमें मैदा, नमक, अजवायन, 1चम्मच तेल डालकर पानीसे भिगोकर रखिए15मी

  2. 2

    पैैनमे तेल गर्म करके राई -जिरा, करीपत्ता, प्याज, हरी चटनी 1 चम्मच डालकर मिक्स करे,चना दाल मिक्सरसे दरदरा पिसकर उसमे मिक्सकर नमक डालकर 2मी.ढककर पकाइए,अब सूखा होनेतक धीमी आचपर चलाते रहे,अब आमचूर पाउडर और हरा धनिया डालकर थंडा होने दिजिए ये स्टफिंग तयार हूअा

  3. 3

    मैदेके आटेसे रोटी बेलकर आधी रोटीपर चाकूसे खडी लाइन बनाइए और स्टफिंग डालकर किनारोपर पानी लगाइए और रोटी को रोल करते हूए बडे का गोल शेप दिजिए

  4. 4

    कडाहीमें तेल गर्म करके फ्राय करे

  5. 5

    हरी चटनी डालकर उसपर बडा रखे उपर टौमेटो सॉस डालकर सर्व्ह करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Maya Ghuse
Maya Ghuse @maya3636
पर

कमैंट्स

Similar Recipes