तिरंगा पुलाव (Tiranga pulao recipe in Hindi)

Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
Azamgarh Uttar Prsdesh
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. केसरिया पुलाव की सामग्री
  2. 1 कटोरी पका चावल
  3. 1 + 1/2 टेबल स्पून देशी घी
  4. 3टमाटर
  5. 1गाजर
  6. 1 चुटकीजीरा
  7. 4-5कली लहसुन बारीक कटी
  8. 1 इंचअदरक कद्दूकस किया
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. सफेद पुलाव की सामग्री-
  12. 1 पका चावल
  13. 1+1/2 टेबल स्पून देशी घी
  14. 50 ग्रामपनीर
  15. 1 चुटकीजीरा
  16. नमक स्वादअनुसार
  17. हरा पुलाव की सामग्री -----------
  18. 1 कटोरी पका चावल
  19. 100 ग्रामपालक
  20. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी
  21. 4-5कली लहसुन बारीक कटा
  22. 1 इंचअदरक का टुकडा कद्दूकस किया
  23. 1 टी स्पूनगरम मसाला
  24. 1 टी स्पूनलाल मिर्च पावडर
  25. 1 चुटकीजीरा
  26. स्वादअनुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    केसरिया पुलाव के लिए गाजर व टमाटर को काट कर ग्राइंडर में पेस्ट बना लें। कढा़ई में घी गरम करें ।

  2. 2

    कढा़ई मे घी गरम करे जीरा लहसुन अदरक का तडका लगाए गाजर टमाटर की प्युरी डाले ।

  3. 3

    स्वादअनुसार नमक डालें लील मिर्च पावडर डाले मिलाए पकाए।पके हुए चावल को डाले मिलाए जब चावल अच्छे से मिल जाए तब एक गहरे बर्तन मे सेट करें ।

  4. 4

    सफेद पुलाव के लिए कढा़ई मे घी गरम करें पनीर को चौकोर टुकड़े में काट कर कढा़ई में डालें हल्का तले अब पके हुए चावल व नमक को डालकर मिलाए थोडे देर ढ़क कर पकाए फिर कढा़ई से निकाल कर जिस बर्तन में केसरिया पुलाव सेट करें उसके ऊपर सफ्द पुलाव को डालकर दबीब देते हुए सेट करें।

  5. 5

    अब हरा पुलाव बनाए इसके लिए पालक को अच्छे से पानी से धोकर गरम पानी में बलांच करे छान कर ग्राइंडर में स्मूथ पेस्ट बनाए।

  6. 6

    अब कढा़ई में घी गरम करें जीरा लहसुन व अदरक का तडका लगाए पालक का पेस्ट डालें गरम मसाला डालकर मिलाए ।

  7. 7

    नमक डालकर मिलाए थोड़े देर पकाए फिर पके हुए चावल को डालकर मिलाए थोड़े देर ढ़क कर पकाए जब सब अच्छे से मिल जाए पक जाए तब निकाल कर जिस बर्तन में केसरिया व सफेद पुलाव सेट किए हैं उसी बर्तन में सफ्द पुलाव के ऊपर हरे पुलाव को दबा दबा कर सेट करे किसी प्लेट से ढंक कर भारी बर्तन से दबा दें १५- २० मिनट बाद सर्विग प्लेट में पलट दें अब आपका तिरंगा पुलाव तैयार हैं ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sarita Singh
Sarita Singh @cook_12118944
पर
Azamgarh Uttar Prsdesh

कमैंट्स

Similar Recipes