आलू की टिक्की

Akash Varshney
Akash Varshney @cook_17868936
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामआलू उबले हुए
  2. 50 ग्राम पनीर
  3. 2 बड़े चम्मच ताजा मटर (मेस की हुई)
  4. 2 बडे चम्मच चना की दाल उबली हुई
  5. 1 कप सुखी ब्रेड दरदरी पीसी हुई
  6. 1 छोटा चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 छोटा चम्मचजीरा पाउडर
  8. 1 चम्मच अनार दाना
  9. 2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  10. 1 कप गाजर मूली कटी हुई
  11. 5-6 चम्मचतेल – सेंकने के लिए
  12. हरी चटनी – आवश्यक्तानुसार
  13. आवश्यक्तानुसारटमेटो सॉस या इमली की चटनी
  14. नमक – स्वादानुसार
  15. 1प्याज
  16. आवश्यक्तानुसारदही

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलू को उबाल कर उन्‍हें ठंडा करके छिल लें। फिर छीलें हुए आलू को एक बड़े बर्तन में डालकर मेसकर या कदुक्स करेंगे । उसके बाद उस में हरी मटर और चना की दाल को 5 मिनट के लिए उबले और उसे हल्का सा मेस कर लेंगे और उसे आलू में मिक्स कर देंगे। फिर उसमे हरी मिर्च, हरा धनिया, लाल मिर्च पाउडर,जीरा, नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे। और उसमें पीसी हुई सूखे ब्रेड का चुरा डालकर अच्छे से मिक्स कर लेंगे ।

  2. 2

    फिर आलू को गोल-गोल गोले बनाकर अपने दोनों हाथो से दबाकर हल्का सा चपटा कर ले । और हा ध्यान रहे की आलू की टिक्की को अच्छे से बनाये इसमे दरार नही होनी चाहिए । वरना ये बिखर जाएगी और टूटने लगेगी । अब कढाई को आंच पर रख कर उसे गर्म करें। और उसमें तेल डालें।

  3. 3

    तेल हल्का गर्म होने पर उसमें टिक्कियों को डालकर उसे मीडियम आंच पर सुनहरा होने तक तले। और कुरकुरा होने तक उसे उलट-पलट कर के सेंक लें। ताकि ये जले नही ।उसे हल्के हाथ से घुमाते रहे और सुनहेरा होने तक दोनों साइड से सेक ले ।इसी प्रकार सारी टिक्कीया सेक ले । अब आपके लिए तैयार हे ।आलू की टिक्की और गर्मा- गर्म आलू टिक्की को सर्व करे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Akash Varshney
Akash Varshney @cook_17868936
पर

कमैंट्स

Similar Recipes