शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी तुहर (अरहर) दाल
  2. 1 कटोरी गाजर टुकड़े
  3. 1आलू कटा
  4. 100 ग्राम लौकी
  5. 100 ग्राम कददू
  6. 50 ग्राम भिंडी
  7. 50 ग्राम बीन्स
  8. 5-6कड़ी पत्ता
  9. 2 चम्मच साम्भर मसाला
  10. 1 चम्मच राई दाना
  11. 4साबुत लाल मिर्च
  12. 1/2 कटोरी इमली का पानी
  13. 2 कप सूजी
  14. 1 कप दही
  15. 1 चम्मच ईनो
  16. 1/2 कटोरी पालक पेस्ट
  17. 1/2 कटोरी गाजर पेस्ट
  18. 1टमाटर
  19. 1पियाज यदि आप डालना चाहते हैं तो

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर में दाल डालकर अच्छे से धोकर ओर पानी डालकर ३० मिनेट के लिए रख दें ३०मिनेट बाद दाल मे पानी ओर नमक स्वादानुसार, १चम्मच हल्दी पाउडर डालकर गैस पर रख दें और एक सीटी लें। सभी सब्जियां टुकड़ों मे काट ले । जब कुकर का प्रेसर निकल जाये तो सारी कटी सब्जियां डालकर दे और दो सीटी लें आप चाहें तो दाल के साथ भी सब्जियां डालकर पका सकते हैं।

  2. 2

    तड़का।।एक कढ़ाई मे एक चमचा तेल डालें जब तेल गरम हो जाये तो उसमें राई दाना डाले और चटकने दे फिर करी पत्ता, लाल सबूत मिर्च, कटा पियाज डालें उसके बाद टमाटर, अदरक टुकड़ा डाल दें ।नमक डालकर बहुत थोड़ा सा टमाटर गलाए ।नमक कम डालना कियुके हम दाल मे भी नमक डालें हैं। जब टमाटर गल जाए तो १चम्मच कश्मीरी मिर्च, १/२ चम्मच से कम लाल मिर्च पाउडर २ चम्मच साम्भर मसाला डाले और सब मसाले को मिलाकर दाल डाल दे। २ मिनेट साम्भर को पकाए। साम्भर तैयार है

  3. 3

    इडली का घोल के लिए सूजी, दही नमक स्वादानुसार डालकर अच्छे से मिलाकर २० मिनट के लिए रख दें २० मिनेट बाद घोल को फिर चलाए सूजी फूल चुकी है घोल गाढ़ा हो तो पानी डालकर पतला करे पर ध्यान रखें कि घोल बहुत पतला नही करना।

  4. 4

    अब इडली के घोल को 3 जगह कर ले एक भाग मे पालक पेस्ट, एक भाग में गाजर का पेस्ट ओर एक भाग सफेद ही रखना है अब एक भगोना या माइक्रोवेव बर्टन ले उसमे १ गिलास पानी डालें । इडली का एक एक कर के घोल ले और उसमें थोड़ा थोड़ा ईनो डालकर फैट कर स्टैंड मे डालकर गैस पर २० मिनेट और ओवन ५ मिनेट तक पकाएं। पहले सफेद इडली फिर ऑरेंज इडली फिर ग्रीन इडली बनाएं।इडली ठीक बनी या नही उसके लिए चाकू को या काटा को इडली मे डालकर चेक करें यदि इडली काटा पर नहीं चिपकी तो इडली ठीक बनी

  5. 5

    एक प्लेट मैं इडली ओर साम्भर को परोस दे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Neetu Saini
Neetu Saini @cook_17635213
पर

कमैंट्स

Similar Recipes