गोंद ड्राइफ्रूट पंजीरी

Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

#प्रसाद
पोस्ट1

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1सुखा गोला कद्दूकस किया हुआ
  2. 1/2 कपगोंंद
  3. 50 ग्रामकिशमिश
  4. 50 ग्रामबादाम
  5. 50 ग्रामखरबूजे के बीज
  6. 50 ग्रामकाजू
  7. 50 ग्रामचिरोंजी
  8. आवश्यकतानुसार घी
  9. 300 ग्रामचीनी
  10. 1 चम्मचदरदरा कुटा हुआ ईलायची पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    कढाई मे घी गरम करें उसमें मिडियम आंच पर गोंद को घी मे डाल कर फ्राई कर ले जब गोंद अच्छे से फूल कर फ्राई हो जाए तो प्लेट मे निकाल ले

  2. 2

    अब उसी कढाई मे ओर घी डाल कर बादाम, खरबूजे के बीज,काजू,चिरोंजी को भी अलग अलग डाल कर बारी बारी से फ्राई कर के प्लेट मे निकाल ले

  3. 3

    अब उसी गरम कढाई मे कद्कस किया हुआ गोला डाल कर हल्का सा भून कर प्लेट मे निकाल ले

  4. 4

    अब बादाम व काजू को मोटा मोटा दरदरा कुट ले,गोंद को भी पाउडर बना ले

  5. 5

    अब कद्दूकस किया गोला,गोंद,ईलायची पाउडर व सभी ड्राइफ्रूट को एक थाली मे मिक्स कर ले

  6. 6

    अब उसी कढाई मे चीनी डाल कर 1छोटी कटोरी पानी डाल कर लगातार चलाते हुए 1तार की चाशनी बनाए ओर ड्राइफ्रूट मिश्रण को उसमें मिक्स करें

  7. 7

    एक थाली को घी से ग्रीस कर ले ओर मिश्रण को उस पर अच्छे से फैला कर सेट करें ओर गरम गरम मे ही चाकू से निशान लगा ले ओर ठंडा होने पर काट ले

  8. 8

    अब तैयार है गोंद ड्राइफ्रूट पंजीरी कान्हा जी को भोग लगाए

  9. 9

    पंजीरी पर गरम पर ही चाकू से निशान लगा ले नहीं तो ठंडी होने पर काटने मे मुश्किल होगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenu Ahluwalia
Meenu Ahluwalia @cook_12130092
पर
गाजियाबाद(उत्तर प्रदेश)

कमैंट्स

Similar Recipes