हरी धनिया के आलू (Hari dhaniya ke aloo recipe in Hindi)

Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामआलू
  2. 100 ग्राम हरी धनिया
  3. स्वादानुसारकाला नमक
  4. स्वादानुसारसादा नमक
  5. 5पीस हरी मिर्च
  6. 1नींबू
  7. 1 छोटापीस अदरक
  8. 1/2 चम्मच जीरा
  9. 1/2 चम्मचहींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले आलुओं को उबाल करकाट लेते हैं ।फिर हरी धनिया को धोकर महीन महीन काट लेते हैं ।अदरक व हरी मिर्च के महीन महीन पीस कर लेते है ।

  2. 2

    सिल में धनिया,हरी मिर्च, अदरक,हींग, जीरा डालकर महीन महीन पीस लेते है और साथ में एक छोटा आलू भी पीस लेते हैं इससे चटनी चिकनी हो जाती है ।

  3. 3

    आलुओं में नमक मिला कर 15मिनट के लिए रख देते हैं ।अबउसमे पिसी हुई चटनी,काला नमक, सफ़ेद नमक व नींबू का रस डालकर चलाते हैं ।

  4. 4

    इसे दाल रोटी या पूडी के साथ सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shubha Rastogi
Shubha Rastogi @cook_17725701
पर

कमैंट्स

Similar Recipes