स्मोकि वेज गलौटी कबाब बर्गर

Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
Mysore

#humarirasoise
#स्टाइल

स्मोकि वेज गलौटी कबाब बर्गर

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है

#humarirasoise
#स्टाइल

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100ग्राम उबले हुए आलू
  2. 50ग्राम फूल गोभी
  3. 50ग्राम पत्ता गोभी
  4. 50ग्राम मटर
  5. 50ग्राम शिमला मिर्च
  6. 50ग्राम गाजर
  7. 50ग्राम फ्रेंच बीन्स
  8. मसाले
  9. 4-5टेबल स्पून सिका हुआ बेसन
  10. 1टी स्पून जीरा
  11. 1टी स्पून गरम मसाला
  12. 1/2टी स्पून जावित्री का पाउडर
  13. 1टी स्पून लाल मिर्च का पाउडर
  14. 1/2टी स्पून जीरा का पाउडर
  15. 2टेबल स्पून बटर
  16. 1टेबल स्पून हरी चटनी
  17. 1टेबल स्पून अदरक हरी मिर्ची कुटी हुई
  18. 1टेबल स्पून सैंडविच स्प्रेड
  19. 1बर्गर
  20. 1कोयला
  21. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    एक चोपर के अंदर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, फ्रेंच बीन्स, मटर, डाल कर बारीक चॉप कर ले.

  2. 2

    एक नॉन स्टिक कड़ाई ले उसमे बटर डाले, उसमे जीरा डाले, कुटी हुई अदरक मिर्च डाले,

  3. 3

    अब इसमे बारीक कटी हुई सब्जियां डाल दे नमक डाले अच्छे से मिलाए और धीमी आँच पर 5 मिनिट के लिए पकाए,

  4. 4

    अब इसमे गरम मसाला, जवित्रि का पाउडर डाले, जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, डाले, अच्छे से मिलाए और 2 मिनिट के लिए और पकाए.

  5. 5

    अब उबले हुए आलू डाले, और सिका हुआ बेसन डाले, 3 मिनट के लिए लिए पकाए,

  6. 6

    मिश्रण को एक प्लेट मे डाल दे, बीच मे एक कुआ बना उसमे एक कटोरी रखे

  7. 7

    इस कटोरी मे जलता हुआ कोयला रखे, उस पर 1 टी स्पून घी डाले, एक स्टील या कांच के बर्तन से 2 मिनट के लिए कवर कर दे ताकि सारा धुआँ कबाब के इस मिश्रण मे चला जाए और हमे कबाब मे स्मोकी स्वाद मिले

  8. 8

    अब इस मिश्रण की बर्गर की साइज़ की टिक्की बना ले. और 1 टेबल स्पून बटर डाल कर दोनों सतह से अच्छे से सैक ले

  9. 9

    अब एक बर्गर ले उसको बीच मे 2 भागों मे काटे, एक भाग मे हरी चटनी लगाए और दूसरे भाग मे सैंडविच स्प्रेड लगा दे

  10. 10

    अब इस पर लेटीष का पत्ता रखे, उस पर कबाब की टिक्की रखे, उस पर टमाटर और प्याज़ के स्लाइस रखे, दूसरे भाग से इस कबाब टिक्की को बंद करे,

  11. 11

    टमाटर की सॉस और मेयोनेज़ के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chhaya Raghuvanshi
Chhaya Raghuvanshi @cook_14185032
पर
Mysore

कमैंट्स

Similar Recipes