वेज मंचूरियन

Suraksha Tank
Suraksha Tank @cook_20021009

यह एक चाइनीस इंस्पायर्ड डिश है जिससे सारे इंडियंस बहुत पसंद से खाया करते हैं #talent

वेज मंचूरियन

यह एक चाइनीस इंस्पायर्ड डिश है जिससे सारे इंडियंस बहुत पसंद से खाया करते हैं #talent

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

२-३
  1. मंचूरियन बाल्स के लिए सामग्री
  2. 1पत्तागोभी बारीक कटी हुई
  3. 1शिमला मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1गाजर बारीक कटा हुआ
  5. 1 इंचअदरक बारीक कटा हुआ
  6. 4-5लहसुन बारीक कटा हुआ
  7. 2हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  8. 2 टीस्पूनसोया सॉस
  9. 1/2 स्पूनकली मिर्च पाउडर
  10. नमक स्वादानुसार
  11. 4 चम्मचमैदा
  12. 4 चम्मचकॉर्नफ्लोर
  13. 4 कपतेल फ्राई करने के लिए
  14. मंचूरियन सॉस की सामग्री
  15. 2 टेबलस्पूनतेल
  16. 4-5लहसुन
  17. 2-3हरी मिर्च
  18. 1 बड़ा चम्मचसोया सॉस
  19. 1 बड़ा चम्मचरेड चिली सॉस
  20. 1 बड़ा चम्मचटोमेटो सॉस
  21. 1शिमला मिर्ची चौकोर कटी हुई
  22. 1प्याज चौकोर कटा हुआ

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    बारीक कटी हुई सब्जियों में बारीक कटा हुआ अदरक लहसुन मिर्ची और सोया सॉस मिला ली और उसमें नमक काली मिर्च डालें

  2. 2

    अब इसको अच्छे से मिक्स कर ले इसमें 2 बड़े चम्मच कॉर्न फ्लोर मिलाएं तथा मैदा मिलाए जब तक यह बॉल बन जाए अच्छी तरह से, ध्यान रहे सब्जियां हमेशा ज्यादा रहनी चाहिए मैदा हम सिर्फ बाइंडिंग एजेंट के तौर पर यूज कर रहे हैं

  3. 3

    अब इनके बॉल्स बनाकर मध्यम आंच पर डीप फ्राई करें गोल्डन ब्राउन होते तक और जब तक यह बाहर से अच्छी तरह क्रिस्प ना हो जाए

  4. 4

    मंचूरियन सॉस के लिए चाइनीस वॉक में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें उसमें बारीक कटा हुआ लहसुन और हरी मिर्च डालें और थोड़ी देर भून ले, ध्यान रहे हमको शायरी प्रक्रिया हाईफ्लैम पर करनी है क्योंकि यह एक चाइनीस डिश है

  5. 5

    अब इसमें सोया सॉस डालें 3 बड़े चम्मच और दो चम्मच रेड चिली सॉस डाले तथा एक चम्मच टमैटो केचप डालें और एक बॉय लाने पर इसमें पानी मिलाएं और फिर उस में कॉर्न फ्लार की स्लुरी मिलाकर बॉयल लाते तक चम्मच चलाएं जब तक सांस की कंसिस्टेंसी थोड़ी गाड़ी ना हो जाए

  6. 6

    सास रेडी होने पर इसमें चौकोर कटा हुआ प्याज और शिमला मिर्ची डालें और मंचूरियन बॉल्स डालकर अच्छी तरह मिक्स कर ले जब तक सॉस को बॉल्स अच्छी तरह कोट ना कर ले

  7. 7

    हाय फिल्में एक-दो मिनट पकाने के बाद गैस बंद कर दें और गरमागरम सर्व करें फ्राइड राइस या नूडल्स के साथ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Suraksha Tank
Suraksha Tank @cook_20021009
पर
I love cooking... it's my one of the stress buster, because you can win anyone's heart with a good food❤ I make tempting and yummy #vegetarian recipes
और पढ़ें

कमैंट्स (2)

Sonkar Sameer Rajeshabhai
Sonkar Sameer Rajeshabhai @cook_20036711
आपको पता इस रेसिपी आता है।

Similar Recipes