शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1 कटोरी अरहर दाल
  2. 3 गिलास पानी
  3. आवश्यकता अनुसारटमाटर, फूल, गोभी, बैंगन, टिंडा, लौकी, गाजर
  4. 1 चम्मचखड़ा गरम मसाला
  5. 1 दालचीनी
  6. आवश्यकता अनुसारसरसों, कड़ी पत्ता, हरा धनिया
  7. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  8. 1 चम्मचनमक
  9. 1 चम्मचगरम मसाला
  10. 1 चम्मचभुना जीरा
  11. 1 बड़ा चम्मचअदरक कद्दूकस
  12. 2साबुत खड़ी लाल मिर्च
  13. 2हरी मिर्च बारीक कटी
  14. 1 चम्मचअमचूर पाउडर
  15. 1नींबू

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले हम सब्जियों को धोकर बारीक बारीक काट लेंगेऔर अरहर की दाल को अच्छे से पानी में धोकर दो गिलास पानी में कुकर में डालेंगेअब सब्जियां और दाल को एक साथ डाल देंगे और पानी डालकर हल्दी नमक डालेंगे और उबाल देंगे

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में एक बड़ा चम्मच तेल डालकर खड़े मसाले का तड़का लगाकर करी पत्ता डालेंगे और अदरक डालेंगेअब टमाटर डालकर अच्छे से चलाएंगे और फ्राई करेंगेवाटर गले लगे तब नमक मिर्च और सारे मसाले डालेंगेअच्छे से भून जाने पर उबली भी दाल सब्जी डालेंगेऔर दो गिलास पानी डालकर तक आएंगे ऊपर से नींबू गरम मसाला और अमचूर डालेंगेबहुत ही स्वादिष्ट आलू की सब्जी

  3. 3

    के साथ खाएं या चटकारा ले और साथ में चावल भात के साथ खाया जाता है.

  4. 4
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Sunita Singh
Sunita Singh @cook_14044411
पर
Ghaziabad, Uttar Pradesh, India
art of cooking my innovation
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes