अरसा पीठा (Arsa pitha recipe in Hindi)

Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728
शेयर कीजिए

सामग्री

45मिनट
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामचावल
  2. 200 ग्रामगुड़
  3. आवश्यकता अनुसारघी या तेल फ्राई करने के लिए

कुकिंग निर्देश

45मिनट
  1. 1

    चावल को धो कर 5-6 घंटे या रात भर भीगा दें. चन्नी में छानकर निकाल लें. थोड़ी देर के लिए कपडे पर फैलाकर रखेंगे. पूरा नहीं सुखना है. हल्का मॉइस्चर रहेगा तभी सूखा पीसना है

  2. 2

    थोड़ा सा पानी गरम करेंगे. फिर इसमें गुड़ डालेंगे और चलाते हुए चाशनी बनाएंगे. जब चाशनी पानी में डालने से सिकुड़ने और एक जगह इक्कठ्ठे होने लगे तो गैस बंद करके चावल आटा लगातार डालते हुए मिलते जायेंगे.

  3. 3

    जब यह थोड़ा ठंडा हो जाये तो इसके छोटी छोटी पीठा बनाकर तेल या घी में डीप फ्राई करें. अरसा पीठा तैयार है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Anjali Shrivastava
Anjali Shrivastava @cook_17308728
पर

कमैंट्स

Similar Recipes