तंदूरी स्टाइल सोया चाप (Tandoori Style Soya Chaap recipe in Hindi)

Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
Jabalpur

#पार्टी

तंदूरी स्टाइल सोया चाप (Tandoori Style Soya Chaap recipe in Hindi)

#पार्टी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

समय :1 से 1.5 घंटे
कितने लोगों के लिए :2 - 4 सर्विंग
  1. 6 स्टिकसोया चाप
  2. 1 बड़ा चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  3. 1लाल शिमला मिर्च
  4. 1/2 कप दही
  5. 1/4 कप पनीर कद्दूकस किया हुआ
  6. 4लाल मिर्च बारीक कटी हुई
  7. 1 छोटा चम्मचतंदूरी मसाला
  8. 1 छोटा चम्मचगरम मसाला
  9. 1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 2 बड़ा चम्मच तेल
  11. नमक स्वादानुसार
  12. सजावट के लिए
  13. धनियापत्ती बारीक कटीस्लाइस में कटे प्याजआधा नींबू

कुकिंग निर्देश

समय :1 से 1.5 घंटे
  1. 1

    सबसे पहले सोया चाप को स्टिक निकाल लें और इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर एक कटोरी में रख लें.
    इसके बाद इसमें अदरक -लहसुन पेस्ट और नमक डालकर हाथों से अच्छे से मिला लें.

  2. 2

    मिलाने के बाद इसे 15-20 मिनट के लिए रख दें.
    जब तक शिमला मिर्च को गैस की आंच पर चारो तरफ सेक लें

  3. 3

    इसे सेंकने के बाद कुछ देर ठंडा होने के लिए रखें.
    जब यह ठंडा हो जाए, हाथों से इसकी जली परत को छुड़ा लें.
    इसके बाद पकी हुए शिमला मिर्च और हरी मिर्च को एक साथ पीस लें.

  4. 4

    इसके बाद मैरिनेट किए सोया चाप में शिमला मिर्च पेस्ट, दही, पनीर, नमक, तंदूरी मसाला, गरम मसाला और लाल मिर्च पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें.
    मिलाने के बाद इसे दोबार 15 से 20 मिनट के लिए रख दें.
    तय समय के बाद मीडियम आंच पर एक पैन में में तेल गरम

  5. 5

    जब यह पक जाए तो आंच बंद कर दें और एक प्लेट में निकाल लें और धनिया पत्ती से गार्निश करें.
    तैयार है तंदूरी स्टाइल सोया चाप.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namrata Dwivedi
Namrata Dwivedi @cook_7790804
पर
Jabalpur

कमैंट्स

Similar Recipes