ओडिशा के चावल के बड़े

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट्स
4 लोगो के लिये
  1. बड़े बनाने के लिए:---
  2. 1/2 कप उरद दाल
  3. 3 कपचावल
  4. 1/4 चम्मचसाबुत जीरा
  5. 1/4 चम्मचबेकिंग सोडा
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 1/2 इंचअदरक
  8. 1हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  9. आवश्यकता अनुसार तेल - तलने के लिए
  10. इमली की चटनी के लिए::----
  11. 1 कपइमली का रस (जो भिगो कर निकाल लिया जाता ह)
  12. 1हरी मिर्च
  13. 2लहसुन की कालिया
  14. 1/2 इंचअदरक
  15. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  16. 1/4 चम्मच(मेथी दाना, राई, जीरा, कलौंजी, सौंफ)
  17. आवश्यकता अनुसारथोड़ा सा हर धनिया बारीक कटा हुवा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट्स
  1. 1

    दाल और चावल को 8-10 घंटे के लिए भिगो देते है। भीग जाने के बाद उसको मिक्सर में बारीक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लेते हैं।और उसको अछे से फेंट कर 4-5 घंटे के लिए फ्रीज़ में रख देते हैं। ताकि के घोल अछे से सेट हो जाये।

  2. 2

    4-5 घंटे बाद घोल को निकाल कर उसमे नमक, जीरा, हरि मिर्च, अदरक घिस हुवा, बैकिंग सोडा दाल कर अछे से फेंट लेते हैं।

  3. 3

    अब कड़ाई में तेल गरम करते ह । तेल ज्यादा गर्म नही होना चाहिए आंच को मीडियम ही रखनी हैं। और तेल में बड़े निकले 3-4 मिनट लगती ह लेकिन ज्यादा फ्राई नही करना ह नही तो बड़े टाइट हो जाते ह सॉफ्ट नही रहते हैं। इसी तरफ सारे बड़े निकल कर टिसू में रख दे। चावल के बड़े तैयार हैं। आप इसको टमाटर की चटनी या इमली की चटनी के साथ सर्व कर सकते है।

  4. 4

    में आज चावल के बड़े के साथ इमली की चटनी बनाती हु। सबसे पहले 1/4 कप इमली को 1/2 कप पानी और चीनी या गुड़ जो भी पसन्द करते हो दाल कर भिगो कर 2 घंटे के लिए रख दे फिर छलनी की सहायता से इसका रस तैयार कर ले।इस इमली के रस में अदरक,हरि मिर्च, ओर लहसुन को बारीक कूट कर डाल दे। चीनी कम होने पर स्वादनुसार ओर मिला ले।धनिया पत्ती को बारीक काट कर मिला ले नमक और लाल मिर्च भी डाल दे। आवश्यकता के अनुसार उसमे पानी मिला ले।

  5. 5

    अब एक फ्राई पैन ले कर उसमे तेल डाल कर राई, जीरा,मेथी दाना, सॉफ, कलौंजी, का छौक लगा कर इमली की चटनी में मिला ले आपकी स्वादिष्ट खट्टी मीठी इमली की चटनी तैयार हैं।

  6. 6

    आप चटनी के साथ गर्म गर्म चावल के पकोरे सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Minakshi maheshwari
Minakshi maheshwari @cook_17178703
पर
Tejpur, Aasam
i love cooking for my husband and family members..
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes